WTC Points Table: भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का अंत एक रोमांचक मोड़ पर हुआ, जहां भारतीय टीम ने आखिरी टेस्ट मैच में शानदार जीत दर्ज कर न सिर्फ सीरीज को बराबरी पर खत्म किया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की अंक तालिका में भी जबरदस्त छलांग लगाई. शुभमन गिल की कप्तानी में खेले गए इस निर्णायक मुकाबले में टीम इंडिया ने हर विभाग में इंग्लैंड को पछाड़ा और मैच को अपने नाम किया.
इस सीरीज से पहले भारत के लिए स्थिति ज्यादा संतोषजनक नहीं थी. पहले कुछ मैचों में प्रदर्शन अस्थिर रहा, लेकिन जैसे-जैसे सीरीज आगे बढ़ी, भारतीय खिलाड़ियों ने अपना फॉर्म वापस पाया और आखिरी टेस्ट में अपने अनुभव और कौशल से विपक्षी टीम को पूरी तरह मात दी. इस जीत ने न केवल भारतीय फैंस का उत्साह बढ़ाया, बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रेस को भी और रोमांचक बना दिया है.
भारतीय टीम की दमदार वापसी
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में आखिरी मुकाबला जीतकर सीरीज को 2-2 की बराबरी पर समाप्त किया. इस अहम जीत के साथ भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में स्थिति काफी मजबूत हुई है. टीम इंडिया ने अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें से दो में जीत हासिल की है, दो में हार का सामना करना पड़ा है और एक मुकाबला ड्रॉ रहा है.
इस प्रदर्शन के आधार पर भारत का PCT (Percentage of Points Contested) अब बढ़कर 46.67% हो गया है, जो उसे सीधे तीसरे स्थान पर ले गया है. यह छलांग भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का प्रतीक है. शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ी की कप्तानी में टीम ने यह दिखा दिया कि वह मुश्किल हालात में भी शानदार वापसी कर सकती है. बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों विभागों में टीम ने मिलकर प्रदर्शन किया, जिसने इंग्लैंड को हराने में बड़ी भूमिका निभाई.
वहीं इंग्लैंड की टीम, जिसने शुरुआत में बेहतर प्रदर्शन किया था, इस हार से उसकी स्थिति कमजोर हो गई है. इंग्लैंड ने भी अब तक पांच मुकाबले खेले हैं, जिनमें दो में जीत, दो में हार और एक ड्रॉ रहा है. उनका पीसीटी अब 43.33% रह गया है, जिससे वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर खिसक गई है.
ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर कायम
भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज समाप्त होने के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर बना हुआ है. ऑस्ट्रेलिया ने अब तक तीन मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है. इसके चलते उनका पीसीटी 100% है, जो उन्हें पहले स्थान पर बनाए हुए है. उन्होंने अपने संतुलित प्रदर्शन और ठोस रणनीति से इस स्थान को बरकरार रखा है.
दूसरे स्थान पर इस वक्त श्रीलंका की टीम है. श्रीलंका ने दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक मैच जीता है और एक ड्रॉ रहा है. टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है और उनका पीसीटी 66.67% है. उनका यह प्रदर्शन उनके अनुशासित खेल को दर्शाता है.
पांचवें स्थान पर बांग्लादेश की टीम है, जिसने दो मैच खेले हैं. इनमें से एक मुकाबला वह हारी है और एक ड्रॉ रहा है. ऐसे में उनका पीसीटी अपेक्षाकृत कम है, लेकिन टीम के पास अब भी अंक तालिका में ऊपर जाने का मौका है.
वहीं वेस्टइंडीज की टीम सबसे निचले पायदान पर है. उन्होंने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में हार का सामना करना पड़ा है. उनका पीसीटी 0% है, जो उनकी निराशाजनक स्थिति को दर्शाता है. अगर टीम को अगले राउंड में टॉप-4 में बने रहना है तो उन्हें आने वाले मुकाबलों में पूरी ताकत झोंकनी होगी.
ये भी पढे…
‘हर गेंद पर वहीं जोश’, कप्तान गिल ने IND vs ENG के बाद इस खिलाड़ी की जमकर तारीफ की
विराट के साथ रिलेशनशिप को लेकर तमन्ना भाटिया ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बहुत तकलीफ होती है…