24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Points Table: भारत-इंग्लैंड मैच ड्रॉ होने के बाद अंक तालिका में कहां है टीम इंडिया

WTC Points Table: मैनचेस्टर टेस्ट में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच आखिरी दिन ड्रॉ हो गया. भारत एक समय पूरी तरह पिछड़ गया था, लेकिन बल्लेबाजों ने भारत को इस संकट से उबारा. दूसरी पारी में 311 रनों की बढ़त को पाटने का काम करते हुए शुभमन गिल, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने मैच को बचा लिए. आखिरकार मैच ड्रॉ रहा और इसके परिणाम का कोई प्रभाव वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका पर नहीं पड़ा.

WTC Points Table: रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी के दम पर मैच ड्रॉ करा लिया. शुभमन गिल एंड कंपनी अपनी दूसरी पारी में 0-2 से पिछड़ रही थी. उसके बाद बल्लेबाजी की बहादुरी से टीम ने इंग्लैंड के पहली पारी के 669 रनों के जवाब में 4 विकेट पर 425 रन बनाए. गिल, रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने शतक जड़े, जिसके बाद दोनों टीमों ने आखिरी दिन आखिरी सत्र में हाथ मिलाया. जैसे ही हैरी ब्रूक की गेंद पर सुंदर ने अपना शतक पूरा किया, आधिकारिक रूप से मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. भारत अब भी पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे है. आखिरी मुकाबला द ओवल में 31 जुलाई से शुरू होगा, जिसपर सभी की निगाहें होंगी. इस मैच के नतीजे का विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत और इंग्लैंड की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ा. मेजबान टीम तीसरे स्थान पर बनी रही, जबकि मेहमान टीम चौथे स्थान पर रही. WTC Points Table Where is Team India in points table after India vs England match drawn

भारत है अंक तालिका में चौथे नंबर पर

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं. भारत और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा चार मैच खेले हैं. अंक तालिका में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया की टीम है, जिसने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीन में से तीनों मैच जीते हैं. ऑस्ट्रेलिया का अंक प्रतिशत 100 है. श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जिसने दो में एक मैच में बांग्लादेश को हराया है और एक मैच ड्रॉ खेला है. इसका अंक प्रतिशत 66.67 है. इंग्लैंड 54.17 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे नंबर पर है और भारत 33.33 अंक प्रतिशत के साथ चौथे नंबर पर है. पांचवें नंबर पर बांग्लादेश और छठे नंबर पर वेस्टइंडीज की टीमें हैं.

केएल राहुल (230 गेंदों पर 90 रन), गिल (238 गेंदों पर 103 रन), रवींद्र जडेजा (185 गेंदों पर नाबाद 107 रन) और वाशिंगटन सुंदर (206 गेंदों पर नाबाद 101 रन) जैसे भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार लचीलापन दिखाते हुए टीम को हार के मुंह से निकाल लिया. यह तब हुआ जब इंग्लैंड ने पहली पारी में 311 रनों की बढ़त ले ली थी और फिर यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को पवेलियन भेज दिया था, जबकि भारत के खाते में शून्य रन थे. यह मैच इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के लिए व्यक्तिगत जीत थी, क्योंकि वह एक ही टेस्ट में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले चौथे इंग्लैंड क्रिकेटर बन गए. उन्होंने शनिवार को 141 रन बनाए थे, जबकि भारत की पहली पारी में उन्होंने 72 रन देकर पांच विकेट लिए थे.

स्टोक्स और जो रूट ने बनाए रिकॉर्ड

स्टोक्स अब टेस्ट इतिहास में केवल तीसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 7,000 टेस्ट रन बनाए हैं और 200 विकेट लिए हैं, उनसे पहले वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर गारफील्ड सोबर्स और दक्षिण अफ्रीका के जैक कैलिस ही हैं. रविवार को गेंदबाजी करते समय वह दर्द में दिखे और बार-बार अपने पैर के ऊपरी हिस्से को पकड़ रहे थे. यह इंग्लैंड के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इस ऑलराउंडर को हैमस्ट्रिंग की समस्या का इतिहास रहा है. इस बीच, इंग्लैंड के जो रूट ने 150 रन बनाते हुए टेस्ट क्रिकेट में सर्वकालिक सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया, यह उनका 38वां शतक है.

ये भी पढ़ें…

IND vs ENG: भारतीय टीम को लगा एक और झटका, मैच के दौरान चोटिल हुआ ये खिलाड़ी

अब तक कितनी बार पारी से हारी है टीम इंडिया, ये हैं 5 सबसे बड़ी हार

AmleshNandan Sinha
AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ खेल पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 15 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. खेल की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel