WTC Prize Money: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के विजेताओं को पिछले चरण में दी गई पुरस्कार राशि से अधिक राशि मिलेगी जो अब बढ़कर 36 लाख डॉलर हो गई है. यह राशि पिछले चरण में दी गई पुरस्कार राशि से दोगुनी से भी ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया को 2023 में भारत के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल जीतने के लिए 16 लाख अमेरिकी डॉलर मिले थे. अब 2025 फाइनल ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच लार्ड्स पर 11 जून से खेला जाएगा. फाइनल में हारने वाली टीम को 21 लाख डॉलर मिलेंगे जबकि पिछले दो चरणों के उपविजेता को 800,000 डॉलर मिले थे.
ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा फाइनल मुकाबला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘पुरस्कार राशि में बढ़ोतरी टेस्ट क्रिकेट को प्राथमिकता देने के आईसीसी के प्रयासों को दर्शाती है क्योंकि यह नौ टीम की प्रतियोगिता के पहले तीन चक्रों की गति को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रही है.’ डब्ल्यूटीसी चक्र में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका और पाकिस्तान पर 2-0 की घरेलू सीरीज जीत के साथ 69.44 प्रतिशत अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया.
It's exciting to announce that the winner of the #WTC25 Final between South Africa and Australia will earn $3.6M, with the runner-up to receive $2.1M. The increase in prize money exhibits our efforts to prioritize Test cricket and build on momentum from previous WTC cycles. @ICC pic.twitter.com/GMgWxM7GSb
— Jay Shah (@JayShah) May 15, 2025
दो बार फाइनल में हारी टीम इंडिया
गत चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 67.54 प्रतिशत अंक हासिल किए जबकि भारत अधिकांश समय तालिका में शीर्ष पर रहने के बावजूद 50.00 प्रतिशत अंक हासिल कर सका. भारत दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल चुका है और दोनों ही बार टीम को हार का सामना करना पड़ा है. उद्घाटन सत्र में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, जबकि पिछले सत्र में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरुन ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनमैन, मार्नस लाबुसेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क और बीयू वेबस्टर.
WTC फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंघम, कॉर्बिन बॉश, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, डेन पैटरसन, कागिसो रबाडा, रयान रिकेल्टन, ट्रिस्टन स्टब्स और काइल वेरिन.
ये भी पढ़ें…
एशिया कप में पाकिस्तान की जगह शामिल होगी नई टीम! हॉकी इंडिया ने दी बड़ी अपडेट