23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यशस्वी ने मांगा DRS, तो भड़क गए बेन स्टोक्स, अंपायर के सामने जमकर मचाया हल्ला-गुल्ला

Ben Stokes Furious over Yashasvi Jaiswal DRS call: भारत ने तीसरे दिन इंग्लैंड को 407 रन पर ऑलआउट कर 180 रन की बड़ी बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भारत ने 1 विकेट पर 64 रन बनाए, जिसमें यशस्वी जायसवाल का विकेट गिरा. हालांकि उनके डीआरएस कॉल पर बेन स्टोक्स और अंपायर के बीच तीखी बहस हो गई.

Ben Stokes Furious over Yashasvi Jaiswal DRS call: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच अब निर्णायक मोड़ पर जाता दिख रहा है. खेल के तीसरे दिन भारत ने इंग्लैंड की पारी को 407 रन पर समेट दिया. पहली पारी में टीम इंडिया ने 587 रन का भारी-भरकम स्कोर खड़ा किया था, जिसकी बदौलत भारत को 180 रन की जबरदस्त लीड मिली. तीसरे दिन के अंतिम सत्र में भारत ने भी बल्लेबाजी शुरू की और 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए है. भारत को एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा. लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यशस्वी जायसवाल के डीआरएस विवाद को लेकर मैदानी अंपायर से जोरदार बहस हो गई. 

शुक्रवार को एजबेस्टन टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की दूसरी पारी के आठवें ओवर में जोश टंग की एक गेंद यशस्वी जायसवाल के पैड पर लगी. इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और अंपायर शरफुद्दौला ने अपनी उंगली उठा दी. इसके बाद भारतीय बल्लेबाजों के बीच थोड़ी बातचीत हुई और जायसवाल ने आखिरकार रिव्यू लेने का फैसला किया. लेकिन स्टोक्स इससे नाखुश दिखे, वे तुरंत नो-नो चिल्लाते हुये अंपायर की ओर दौड़े, उनका मानना था कि 15 सेकंड का समय समाप्त होने के बाद जायसवाल ने रिव्यू मांगा. 

हालांकि, अंपायर ने रिव्यू स्वीकार कर लिया. अंपायर के इस फैसले पर स्टोक्स बुरी तरह नाराज दिखे, ऑन फील्ड अंपयार ने उन्हें समझाने की कोशिश की, जिसके बाद वे अपने खिलाड़ियों के पास लौट गए और थर्ड अंपायर के फैसले का इंतजार करने लगे. रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स पर लग रही थी, यानी जायसवाल आउट थे. बाद में वीडियो फुटेज से यह भी साफ हुआ कि स्टोक्स सही थे जायसवाल ने वास्तव में तय समय सीमा के बाद रिव्यू लिया था.

इस विवाद पर एजबेस्टन की भीड़ भी नाराज दिखी और पूरे स्टेडियम में जोरदार हूटिंग सुनाई दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. देखें-

सिराज-आकाशदीप ने ध्वस्त की इंग्लिश पारी

इससे पहले भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 19.3 ओवर में 70 रन देकर 6 विकेट चटकाए. भारत ने इंग्लैंड को 89.3 ओवर में 407 रन पर ऑलआउट कर दिया. फ्लैट पिच पर सिराज और आकाश दीप (4/88) ने मिलकर इंग्लैंड के सभी 10 विकेट गिराए और भारत को अहम बढ़त दिलाई. हालांकि, इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही थी और टीम सुबह के सत्र में दूसरे ओवर तक 84/5 पर सिमटी हुई थी. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक और जैमी स्मिथ के बीच जबरदस्त 303 रन की साझेदारी हुई, जिससे इंग्लैंड ने 400 का आंकड़ा पार कर लिया.

ब्रूक ने 234 गेंदों में 17 चौकों और एक छक्के की मदद से 158 रन बनाए, जबकि जैमी स्मिथ ने शानदार अंदाज़ में 184* रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौके और एक छक्का शामिल था. यह टेस्ट क्रिकेट में किसी भी इंग्लिश विकेटकीपर द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर है.लेकिन ब्रूक के आउट होते ही इंग्लैंड की पारी लड़खड़ा गई और टीम 387/5 से 407 ऑलआउट हो गई. 

भारत के पास लीड बढ़ाने का शानदार मौका

इसके बाद भारत ने दूसरी पारी में 1 विकेट खोकर 64 रन बना लिए हैं और कुल बढ़त 244 रनों की हो गई है. तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर टिके हुए हैं. भारत की नजर अब बड़ी बढ़त हासिल करने पर होगी. टीम की रणनीति होगी कि वे चौथे दिन कम से कम ढाई सेशन तक बल्लेबाज़ी कर करीब 250 रन और जोड़ें, ताकि इंग्लैंड के सामने 500 से ऊपर का लक्ष्य रखा जा सके.

यशस्वी जायसवाल ने रचा इतिहास, सचिन गंभीर का तोड़ा रिकॉर्ड, द्रविड़-रोहित की बराबरी कर मचाया तहलका

148 साल में पहली बार, इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने शतक जड़ रचा इतिहास

गिल के इस ‘अपराध’ से दुखी हैं युवराज सिंह, पिता योगराज ने किया बड़ा खुलासा

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel