Yashasvi Jaiswal eyes on Sunil Gavaskar and Rahul Dravid record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से 6 जुलाई तक बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाएगा. इस मुकाबले में भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में एक बार फिर यशस्वी जायसवाल उतरेंगे. पिछले टेस्ट में उन्होंने चार कैच छोड़े, जिसकी वजह से हीरो से विलेन बन गए. मुंबई के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने हेडिंग्ले, लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 159 गेंदों में 101 रन बनाए थे. अब वह अपनी इस लय को दूसरे टेस्ट में भी जारी रखना चाहेंगे.इस टेस्ट के दौरान जायसवाल के पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है. वे सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.
यशस्वी जायसवाल एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में अगर कम से कम 97 रन बना लेते हैं, तो वह सुनील गावस्कर का 49 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़कर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. सुनील गावस्कर ने साल 1976 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन टेस्ट में अपने 23वें टेस्ट में 2000 रन का आंकड़ा पार किया था. गौतम गंभीर ने 24 टेस्ट, जबकि राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग ने 25 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी. फिलहाल यशस्वी 20 टेस्ट मैचों की 38 पारियों में 1903 रन बनाए हैं.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (टेस्ट मैचों के आधार पर)
सुनील गावस्कर – 23
गौतम गंभीर – 24
राहुल द्रविड़ – 25
वीरेंद्र सहवाग – 25
विजय हजारे – 26
वहीं टेस्ट क्रिकेट में दुनिया भर में सबसे तेज 2000 रन बनाने के मामले में ग्रेट डॉन ब्रैडमैन सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 15 टेस्ट मैचों की 22 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली ने 32 पारियों में 2000 रन बनाए थे.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया) – 22 पारियां (15 टेस्ट)
जॉर्ज हेडली (वेस्टइंडीज) – 32 पारियां (17 टेस्ट)
हरबर्ट सटक्लिफ (इंग्लैंड) – 33 पारियां (22 टेस्ट)
माइकल हसी (ऑस्ट्रेलिया) – 33 पारियां (20 टेस्ट)
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 34 पारियां (20 टेस्ट)
भारत के लिहाज से बात करें तो सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था. विजय हजारे और गौतम गंभीर ने 43 पारियों में जबकि सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर ने 44 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (पारी के आधार पर)
राहुल द्रविड़ – 40
वीरेंद्र सहवाग – 40
विजय हजारे – 43
गौतम गंभीर – 43
सुनील गावस्कर – 44
सचिन तेंदुलकर – 44
अब तक 38 पारियां खेल चुके यशस्वी जायसवाल अगर एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में 97 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वे 39वीं पारी में 2000 रन पूरा कर राहुल द्रविड़ और सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. जायसवाल वर्तमान में भारत के टेस्ट रैंकिंग में टॉप बल्लेबाज हैं, इंग्लैंड के खिलाफ अब तक छह टेस्ट मैच खेल चुके हैं और उनके नाम 817 रन दर्ज हैं. अगर वे एजबेस्टन की पहली पारी में 97 या उससे अधिक रन बना लेते हैं, तो वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. अभी यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है, जिन्होंने 40 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी.
WTC में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने सिर्फ 31 पारियों में यह उपलब्धि हासिल कर WTC में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है. वहीं बाबर आजम ने 34 पारियों में 2000 रन पूरे किए थे. भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा ने सबसे तेज 40 पारियों में 2000 रन बनाए थे.
WTC में सबसे तेज 2000 रन (पारी के आधार पर)
मार्नस लाबुशेन (ऑस्ट्रेलिया) – 31 पारियां
बाबर आजम (पाकिस्तान) – 34
स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया) – 38
रोहित शर्मा (भारत) – 40
जो रूट (इंग्लैंड) – 40
अब सबकी निगाहें यशस्वी जायसवाल पर टिकी होंगी कि क्या वे एजबेस्टन में यह रिकॉर्ड अपने नाम कर पाते हैं या नहीं. बल्लेबाजी में झंडे गाड़ रहे जायसवाल से फील्डिंग में सुधार की भी उम्मीद होगी. एजबैस्टन में होने वाला टेस्ट मैच 2 जुलाई से शुरू होगा.
भोजपुरी गाना बजा और थिरकने लगे ईशान किशन, लंदन में रिक्शे पर बिहारी बाबू का देसी अंदाज, Video
हेड और हेजलवुड ने पलट दी बाजी, पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त