24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्पेशल फैन से मिलकर भावुक हुए यशस्वी, गिफ्ट में दिया साइन किया हुआ बैट, देखें वीडियो

Yashasvi Jaiswal meets Special Fan: यशस्वी जायसवाल ने अपने एक स्पेशल फैन से मुलाकात की. इंग्लैंड में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान रवि नाम के दृष्टिबाधित फैन ने जायसवाल से मिलने के दौरान उनकी बल्लेबाजी और क्रिकेटिंग स्किल की तारीफ की.

Yashasvi Jaiswal meets Special Fan: भारतीय सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपने एक प्रशंसक दृष्टिबाधित बच्चे रवि को ऑटोग्राफ वाला बल्ला देकर उसकी मुराद पूरी कर दी. यह बच्चा भारतीय बल्लेबाज से मिलने के लिए बेताब था. क्रिकेट प्रशंसक रवि इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच से जायसवाल से मिलने की कोशिश कर रहे थे और शनिवार को यहां चल रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन आखिरकार उनकी यह इच्छा पूरी हो गई.

खेल के प्रति रवि के जुनून और उसके प्रति प्रेम से अभिभूत होकर, जायसवाल ने बच्चे को अपने ऑटोग्राफ वाला बल्ला उपहार में दिया, जिस पर संदेश लिखा था, ‘‘रवि को प्यार के साथ शुभकामनाएं.‘‘ भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में जायसवाल ने रवि से कहा, ‘‘हैलो रवि, आप कैसे हैं? मैं यशस्वी हूं, आपसे मिलकर खुशी हुई. मैं आपसे मिलने के लिए वास्तव में उत्साहित था क्योंकि मुझे पता है कि आप क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. मैं नहीं जानता कि मैं आपसे मिलने को लेकर नर्वस क्यों था.’’

जायसवाल ने कहा, ‘‘मेरे पास आपके लिए एक उपहार है… मेरा बल्ला. मैं चाहूंगा कि आप इसे मेरी याद के रूप में रखें. आपसे मिलकर वास्तव में बहुत अच्छा लगा.’’ इस पर रवि ने जवाब दिया, ‘‘आपसे मिलकर मुझे भी बहुत खुशी हुई. बहुत-बहुत धन्यवाद. आप शानदार क्रिकेटर हैं. आप भारतीय क्रिकेट का भविष्य हैं. मुझे क्रिकेट पसंद है, मुझे आपकी बल्लेबाजी देखना पसंद है.’’

रवि लीड्स टेस्ट के समय चर्चा में आए थे, जब बीबीसी ने उन्हें अपने कमेंट्री बॉक्स में आमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने क्रिकेट और उसके प्रति अपने लगाव को जाहिर किया था. इसी दौरान उन्होंने यशस्वी जायसवाल को अपना फेवरेट क्रिकेटर बताया था. यशस्वी से मुलाकात के बाद रवि ने जो रूट और जोफ्रा आर्चर से भी मुलाकात की. इस दौरान रवि ने इंग्लिश क्रिकेटरों से भी काफी कठिन सवाल पूछे.

वहीं इंडिया इंग्लैंड दूसरे टेस्ट की बात करें, तो खेल के आखिरी दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 536 रन और बनाने हैं. भारत ने चौथे दिन 427 रन बनाकर अपनी पारी समाप्त की थी, जिसकी बाद इंग्लैंड के लिए 608 रन का लक्ष्य तय हुआ था. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लिश बल्लेबाजी एक तरह से ढहती नजर आई, जब उसने 50 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. हाालंकि दिन का खेल समाप्त होने तक ओली पोप और हैरी ब्रूक ने पारी को संभाला और 72 रन तक स्कोर को ले गए. भारत को अगर यह मैच जीतना है, तो उसे 7 विकेट की दरकार होगी, हालांकि बारिश से मैच में खलल पड़ने की भी संभावना है. 

बेन स्टोक्स और विवियन रिचर्ड्स का रिकॉर्ड टूटा, सरताज बने पंत की नजरें रोहित और सहवाग के कीर्तिमान पर

‘मैं लालची नहीं हूं’, हैरी ब्रूक ने मारा टोंट, तो पंत की हाजिरजवाबी ने लूटी महफिल, देखें वीडियो

वैभव सूर्यवंशी की सीनियर टीम में तेजी से होगी एंट्री अगर… रवि शास्त्री ने बताया ये तरीका

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel