23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बदसलूकी और फिर किट बैग पर मारी लात, यशस्वी जायसवाल ने इस खिलाड़ी के कारण छोड़ी मुंबई, रिपोर्ट

Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को पत्र लिखकर गोवा के लिए खेलने की इच्छा जताई, जिसे तुरंत स्वीकार कर लिया गया. 2025-26 सीजन से वह गोवा के लिए खेल सकते हैं और संभवतः टीम के कप्तान भी बनेंगे. हालांकि, उनके इस फैसले के पीछे मुंबई टीम में उनके साथ हुई कथित बदसलूकी बताई जा रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाराज जायसवाल ने टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे के किटबैग पर लात मारी थी.

Yashasvi Jaiswal: भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल का मुंबई से गोवा जाने का अचानक लिया गया फैसला बुधवार को सुर्खियों में छा गया. जायसवाल ने मंगलवार को मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) को पत्र लिखकर अपनी इच्छा जताई कि वह मुंबई छोड़कर गोवा के लिए खेलना चाहते हैं, जिसे एसोसिएशन ने तुरंत स्वीकार कर लिया. इस फैसले के बाद 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज जायसवाल 2025-26 सीजन से गोवा के लिए खेलेंगे और संभावना है कि उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय शेड्यूल के कारण यह देखना होगा कि वह गोवा के लिए कितना समय दे पाएंगे. लेकिन उनके गोवा जाने की वजह मुंबई टीम में उनके साथ की गई कथित बदसलूकी की खबर आई है, जिसके बाद उन्होंने टीम के कप्तान के किटबैग पर लात मारी. 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट ने जायसवाल के इस फैसले के पीछे कुछ दिलचस्प दावे किए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई सेटअप में लगातार निगरानी और आलोचना से वह खुश नहीं थे. खासतौर पर मुंबई के फर्स्ट-क्लास कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ उनका रिश्ता खराब हो चुका था. रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 रणजी ट्रॉफी के दौरान मुंबई को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मिली हार के बाद जायसवाल गुस्से में रहाणे के किट बैग को लात मार बैठे थे. ऐसा बताया जा रहा है कि कप्तान रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने जायसवाल की प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए थे, जिससे वह बेहद नाराज हो गए थे. Yashasvi Jaiswal rift with Ajinkya Rahane.

इस मुकाबले में जायसवाल ने 4 और 26 रन बनाए थे, जबकि मुंबई की टीम पहली पारी में 120 और दूसरी पारी में 290 रन बनाकर पांच विकेट से हार गई थी. इस हार के बाद मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने भी बयान दिया था, जिससे जायसवाल को ऐसा लगा कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है. पाटिल ने कहा था, “मैं अब भी जम्मू-कश्मीर के खिलाफ हार को लेकर दुखी हूं, क्योंकि यह हमारी सबसे खराब हारों में से एक थी. मुंबई को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो प्रदर्शन करें और टीम को जिताएं. सिर्फ मैच के लिए उपलब्ध होना ही काफी नहीं है, बल्कि जब भी आप मुंबई के लिए खेलें, आपको अपना 100% देना होगा.”

तनाव 2022 में ही शुरू हो गया था

हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, यह मैच सिर्फ आखिरी कड़ी थी, जिसने रहाणे और जायसवाल के बीच संबंधों को पूरी तरह बिगाड़ दिया. यह तनाव 2022 से ही शुरू हो गया था, जब दलीप ट्रॉफी के एक मुकाबले में रहाणे ने जायसवाल को विपक्षी बल्लेबाज रवि तेजा के खिलाफ जरूरत से ज्यादा स्लेजिंग करने के कारण मैदान से बाहर भेज दिया था. दिलचस्प बात यह थी कि इस मैच में जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार दोहरा शतक (265 रन, 323 गेंद, 30 चौके, 4 छक्के) जमाया था, लेकिन आखिरी दिन रहाणे ने उन्हें जबरन बाहर भेज दिया.

इसके अलावा, दो साल पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई टीम मैनेजमेंट ने उनकी शॉट सेलेक्शन को लेकर सवाल उठाए थे, जिससे जायसवाल खुद को निशाना बनाए जाने जैसा महसूस करने लगे थे. लेकिन आखिरी कड़ी तब आई, जब रणजी ट्रॉफी 2025 के दौरान मुंबई बनाम जम्मू-कश्मीर मुकाबले में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने उनकी प्रतिबद्धता पर सवाल उठाए.

“मुंबई ने मुझे बनाया है” – जायसवाल

हालांकि जायसवाल ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. एक इंटरव्यू में जायसवाल ने बताया कि वह नए अवसरों की वजह से गोवा जा रहे हैं. उन्होंने कहा था, “यह मेरे लिए एक बहुत ही कठिन फैसला था. मैं जो कुछ भी आज हूं, वह मुंबई की वजह से हूं. इस शहर ने मुझे बनाया है और मैं जीवन भर MCA का आभारी रहूंगा.” उन्होंने आगे कहा, “गोवा ने मुझे एक नया अवसर दिया है और एक नेतृत्व की भूमिका भी दी है. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और जब भी मैं राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं रहूंगा, तब गोवा के लिए खेलूंगा और टीम को टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा. यह एक महत्वपूर्ण अवसर था, जो मेरे सामने आया और मैंने इसे स्वीकार कर लिया.”

पहले परफ्यूम निकाला, अब काट खाई विराट की उंगली! फिर कर दी बड़ी डिमांड, देखें दुलारे खिलाड़ी का Video

धुआंधार जीत से KKR बमबम, SRH को हराकर तोड़ डाला CSK का रिकॉर्ड, रच दिए तीन नए कीर्तिमान

आईपीएल इतिहास में हुआ पहली बार, डेब्यू मैच में ही SRH के गेंदबाज ने किया बड़ा कारनामा, देखें Video

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel