24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यशस्वी जायसवाल का यू-टर्न, 1 महीने में ही बदला प्लान, इंग्लैंड सीरीज से पहले किया फैसला

Yahshasvi Jaiswal U-Turn: भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई से गोवा जाने के लिए मांगी गई एनओसी को वापस लेने की अपील की है. उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को ईमेल कर बताया है कि वह आगामी घरेलू सीजन में मुंबई के लिए खेलने के लिए उपलब्ध हैं.

Yahshasvi Jaiswal U-Turn: भारतीय टीम के इंग्लैंड दौरे की घोषणा होने से पहले और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद यशस्वी जायसवाल ने यू-टर्न लिया है. भारतीय टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मुंबई से गोवा शिफ्ट होने के लिए नॉन-ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) मांगी थी. लेकिन एक महीने बाद अब यू-टर्न 23 वर्षीय बाएं हाथ के खिलाड़ी ने एनओसी वापस लेने की अपील की है. अब मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) को एक ईमेल लिखकर कहा है कि वे आगामी घरेलू सीजन में मुंबई की ओर से खेलने के लिए उपलब्ध हैं.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक जायसवाल ने ईमेल में लिखा, “मैं आपके समक्ष निवेदन करता हूं कि कृपया मेरी एनओसी को वापस लेने की मेरी इस अपील पर विचार करें. मैंने पारिवारिक कारणों से गोवा शिफ्ट होने का निर्णय लिया था, लेकिन अब वह योजना टल गई है. अतः मैं ईमानदारी से निवेदन करता हूं कि मुझे इस सीजन में मुंबई की ओर से खेलने की अनुमति दी जाए. मैंने यह एनओसी न तो बीसीसीआई को दी है और न ही गोवा क्रिकेट एसोसिएशन को.”

गोवा का कप्तान बनने का किया था दावा

हालांकि, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अभी इस पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है. अप्रैल में जायसवाल ने जब एमसीए से गोवा जाने के लिए एनओसी मांगा था, तो वह सभी को चौंका गए थे. उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया था. जायसवाल ने बताया कि गोवा की तरफ से कप्तानी की भूमिका मिलने के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया था. जायसवाल ने पहले कहा था, “गोवा ने मुझे एक नई जिम्मेदारी सौंपी थी और नेतृत्व की भूमिका ऑफर की थी. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करना है और जब भी राष्ट्रीय टीम के साथ नहीं रहूंगा, तब गोवा की तरफ से खेलकर उन्हें टूर्नामेंट में आगे ले जाने की कोशिश करूंगा. यह मेरे लिए एक बड़ा अवसर था और मैंने इसे स्वीकार कर लिया था.”

टेस्ट मैचों के शानदार बल्लेबाज रहे हैं यशस्वी

यशस्वी जायसवाल उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के सुरियावां गांव से 11 साल की उम्र में क्रिकेट खेलने मुंबई पहुंचे थे. उन्होंने अंडर-19 से भारत का प्रतिनिधित्व किया और विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाकर चर्चा में आए थे. मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन के बाद ही वह राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की नजर में आए और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने का मौका मिला. 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जायसवाल ने पांच टेस्ट में 43.44 की औसत से 391 रन बनाए. वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल थे, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 13 शतक और 12 फिफ्टी

वहीं प्रथम श्रेणी कैरियर की बात करें, तो यशस्वी जायसवाल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक 36 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 66 पारियों में बल्लेबाजी की है और 5 बार नाबाद रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 3712 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च स्कोर 265 रन है. उनका बल्लेबाज़ी औसत बेहद प्रभावशाली 60.85 का है. उन्होंने इन पारियों में 5606 गेंदों का सामना किया और उनका स्ट्राइक रेट 66.21 का रहा है.

इस फॉर्मेट में जायसवाल ने अब तक 13 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं, जो उनकी निरंतरता और लंबी पारियां खेलने की क्षमता को दर्शाता है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके प्रदर्शन ने ही उन्हें भारत की टेस्ट टीम में जगह दिलाई और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा. अब इंग्लैंड सीरीज के लिए भी यशस्वी टीम में शामिल होने के प्रबल दावेदारों में से एक हैं. 

IPL 2025 अनिश्चित काल के लिए स्थगित, BCCI ने जारी किया बयान, भारत-पाक सैन्य संघर्ष बना कारण

अंबाती रायडू को 7 घंटे में 29 हजार लोगों की लताड़, भारत-पाक तनाव के बीच ट्वीट से बुरे फंसे

‘राजा रामचंद्र की जय’, पाकिस्तान की हिमाकत पर गरजे ‘सुबेदार’ नीरज चोपड़ा, कहा- आतंकवाद के खिलाफ…

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel