Yashasvi Jaiswal’s Firm Reminder to Sai Sudharshan: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक साथ तीन बदलाव किए. इनमें से एक करुण नायर की जगह साई सुदर्शन को मौका दिया गया. सुदर्शन ने मौके का अच्छा फायदा उठाया और 151 ग्दों पर 61 रन की एक धैर्यपूर्ण पारी खेली. उन्होंने इस इनिंग में 7 चौके लगाए. हालांकि मैनचेस्टर में खेले जा रहे इस टेस्ट के पहले दिन साई सुदर्शन की शुरुआत थोड़ी नर्वस भरी रही. नंबर 3 पर खेलने उतरे सुदर्शन ने शुरुआत में धीमी बल्लेबाजी की और अपनी पहली 18 गेंदों में केवल 3 रन बनाए. 37वें ओवर में ब्रायडन कार्स की गेंद पर सुदर्शन ने यशस्वी जायसवाल के साथ रन लेने की जल्दबाजी दिखा दी. मिड ऑन पर खड़े फील्डर के पास गेंद पूरी तरह से पहुंची भी नहीं थी और सुदर्शन रन के लिए दौड़ पड़े. उस वक्त जायसवाल तैयार नहीं थे. हालांकि गेंद फील्डर को पार कर गई.
इस पर जायसवाल ने तुरंत सुदर्शन को सख्त लहजे में टोका, “साई, बॉल जाने तो दे यार.¨ उनके कहने का अर्थ था कि कम से कम गेंद फील्डर के पार जाने तो दे, फिर दौड़ लगाना. स्टार स्पोर्ट्स ने इसकी वीडियो क्लिप शेयर करते लिखा यशस्वी जायसवाल ने साई सुदर्शन को जोखिम भरा रन लेने से पहले फील्डर की पोजीशन जांचने की सख्त चेतावनी दी. देखें वीडियो-
🗣 "Sai, ball jaane toh de yaar" #YashasviJaiswal gives #SaiSudharsan a firm reminder to check fielder positions before taking off for a risky run 👀#ENGvIND 👉 4th TEST, DAY 1 | LIVE NOW on JioHotstar 👉 https://t.co/0VxBWU8ocO pic.twitter.com/mKyTxcOa7d
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 23, 2025
भारतीय पारी का पहला दिन कैसा रहा?
मैनचेस्टर टेस्ट में भारत की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन दूसरे सत्र में टीम लड़खड़ा गई, जब दोनों ओपनर और कप्तान शुभमन गिल जल्दी-जल्दी आउट हो गए. केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने मजबूत शुरुआत दी थी और भारत को बिना किसी परेशानी के 100 रन के करीब पहुंचा दिया था. लेकिन तभी क्रिस वोक्स ने राहुल (46) को आउट कर 96 रनों की ओपनिंग साझेदारी तोड़ दी. जायसवाल भी 58 रन बनाकर अच्छी लय में थे, जल्द ही लियाम डॉसन की घूमती गेंद पर स्लिप में हैरी ब्रूक के हाथों कैच हो गए. इसके बाद कप्तान शुभमन गिल को इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एलबीडब्ल्यू कर सिर्फ 12 रन पर पवेलियन भेज दिया. इससे भारत अचानक तीन विकेट गंवा चुका था और स्थिरता की तलाश में था.
सुदर्शन और पंत ने पारी को संभाला, लेकिन भारत का दुर्भाग्य फिर से उस पर हावी हो गया. 68वें ओवर में पंत को पैर में चोट लगने के कारण मैदान से बाहर जाना पड़ा, उनकी जगह रवींद्र जडेजा क्रीज पर उतरे. इसके बाद 74वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बेन स्टोक्स ने सुदर्शन को अपना शिकार बनाया. मिडिल और लेग स्टंप पर शॉर्ट बॉल पर साई सुदर्शन ने पुल करने की कोशिश की, लेकिन गेंद टॉप एज पर लगी और ऊपर उठ गई. गेंद फाइन लेग की तरफ गई और ब्रायडन कार्से ने डीप से दौड़कर कैच लपक लिया.
उनके आउट होने के बाद क्रीज पर वाशिंगटन सुंदर उतरे. उन्होंने दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा का बखूबी साथ दिया. दोनों ने दिन का खेल समाप्त होने तक 19-19 रन बनाए और भारत का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 264 रन तक पहुंचाया.
इन्हें भी पढ़ें:-
अगर ऋषभ पंत मैदान पर नहीं लौटे, तो कौन होगा विकल्प? भारत के पास होंगे ये तीन ऑप्शन