15 Indian Cricketer who Debuted under Sourav Ganguly: सौरव गांगुली को भारतीय क्रिकेट के इतिहास में सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक माना जाता है. 8 जुलाई 1972 को जन्मे गांगुली के निडर और प्रेरणादायक नेतृत्व ने भारत को 90 के दशक के अंत में मैच फिक्सिंग कांड के बुरे दौर से उबरने में मदद की और एक नए दौर की शुरुआत की. सन 2000 में उनके नेतृत्व में भारत न केवल अपने घर में, बल्कि विदेशों में भी एक मजबूत टीम बनकर उभरा. सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जीत का जज्बा भरा, साथ ही स्लेजिंग करने वाले विदेशी खिलाड़ियों से कैसे भिड़ना है और उनका मुंहतोड़ जवाब देने का तरीका भी सिखाया. गांगुली का वो आइकॉनिक मोमेंट आज भी ताजा हैं, जब उन्होंने 2002 में लॉर्ड्स की बालकनी से शर्टलेस होकर टीशर्ट लहराया था, जहां कैफ और युवराज ने इंग्लैंड के सामने 326 रन चेज कर इतिहास बनाया था.
अपनी शानदार कप्तानी के अलावा 20 जून 1996 को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में डेब्यू करने वाले प्रिंस ऑफ कोलकाता ने भारतीय क्रिकेट को पूरी तरह बदल दिया. मैदान के चारों ओर बेहतरीन शॉट्स खेलने वाले बाएं हाथ के स्टाइलिश बल्लेबाज को राहुल द्रविड़ ने ऑफ साइड का भगवान कहा था, खासतौर पर उनके बैकवर्ड पॉइंट की दिशा में कट शॉट और कवर ड्राइव को देखते हुए. आक्रामक बल्लेबाजी अंदाज वाले गांगुली ने भारत की कप्तानी 49 टेस्ट और 146 वनडे मैचों में की, जिनमें क्रमश 21 और 76 मुकाबलों में जीत हासिल हुई.
उनकी मजबूत रणनीतिक सोच के अलावा, उनकी कप्तानी की एक खास बात यह भी थी कि उन्होंने कई युवा प्रतिभाओं को मौका दिया, जो आगे चलकर भारत के बेहतरीन खिलाड़ी बने. युवराज सिंह, आशीष नेहरा, जहीर खान से लेकर आरपी सिंह तक कुल 15 खिलाड़ियों ने दादा की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की. साथ ही कैप्टन कूल के नाम से मशहूर महेंद्र सिंह धोनी ने भी सौरव गांगुली की कप्तानी में अपने करियर की शुरुआत की.
गांगुली की कप्तानी में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी
युवराज सिंह- वनडे, 2000
जहीर खान- वनडे, वर्ष 2000
मुरली कार्तिक- वनडे, वर्ष 2000
आशीष नेहरा- टेस्ट, वर्ष 2001
वीरेंद्र सहवाग- टेस्ट, वर्ष 2001
मोहम्मद कैफ- वनडे, वर्ष 2002
पार्थिव पटेल- टेस्ट, वर्ष 2002
लक्ष्मीपति बालाजी- वनडे, वर्ष 2002
गौतम गंभीर- वनडे, वर्ष 2003
इरफान पठान- टेस्ट, वर्ष 2003
आविष्कार साल्वी- वनडे, वर्ष 2003
अमित मिश्रा- वनडे, वर्ष 2003
दिनेश कार्तिक- वनडे, टेस्ट, वर्ष 2004
महेंद्र सिंह धोनी- वनडे, वर्ष 2004
आर. पी. सिंह- वनडे, 2005
सौरव गांगुली का इंटरनेशनल करियर
अगर बात ‘दादा’ के आकड़ों की करें तो इंटरनेशनल करियर में गांगुली ने 113 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उन्होने 188 पारियों में 42.17 की औसत से 7,212 रन बनाए हैं. जिसमें 16 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा सौरव गांगुली ने 311 वनडे मैचों की 300 पारियों में 11,363 रन 41.02 की औसत से बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 72 अर्धशतक उनके नाम हैं. दादा ने नवंबर 2008 में नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच के बाद रिटायरमेंट लिया था. उसके बाद उन्होंने बीसीसीआई में अध्यक्ष का पद भी संभाला. उनके राजनीति से भी जुड़ने की भी खबरें आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन उन्होंने इससे साफ मना कर दिया. हाालंकि हाल ही में उन्होंने भारतीय टीम का कोच बनने की इच्छा जरूर जाहिर की थी.
53 साल के हुए सौरव गांगुली, दादा के बर्थडे पर जानें वो 8 रिकॉर्ड, जिनका टूटना है बहुत मुश्किल
RCB के स्टार बॉलर यश दयाल पर दर्ज हुई FIR, युवती ने लगाया था यौन शोषण का आरोप