22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2005 में जहीर खान को स्टेडियम में मिला प्रेम प्रस्ताव, 20 साल बाद फिर बना मोमेंट, वायरल हुई तस्वीर

Zaheer Khan: जहीर खान को 2005 में एक मैच के दौरान प्रेम प्रस्ताव मिला था. उसका वीडियो खूब वायरल हुआ था. अब 20 साल बाद एक बार फिर उसी तरह के प्रेम प्रस्ताव का फोटो वायरल हो रहा है.

Zaheer Khan: क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे लम्हे दर्ज हैं, जो समय के साथ भले ही धुंधले हो जाएं, लेकिन उनकी चर्चा कभी खत्म नहीं होती. मैदान पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा कई ऐसे मजेदार और रोमांचक क्षण भी होते हैं, जो दर्शकों के दिलों में लंबे समय तक जगह बना लेते हैं. ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया 2005 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए टेस्ट मैच के दौरान हुआ था, जब भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान को स्टेडियम में एक युवती ने खुलेआम प्रेम प्रस्ताव दिया था. यह घटना उस वक्त काफी सुर्खियों में रही थी और अब, करीब 20 साल बाद, इसका एक और फोटो फिर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

स्टेडियम में जहीर को मिला रोमांटिक प्रपोजल

24 मार्च 2005 को भारत और पाकिस्तान के बीच तीसरा टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा था. उस समय वीरेंद्र सहवाग शतक के करीब थे और राहुल द्रविड़ के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाल रहे थे. तभी कैमरा स्टैंड में बैठी एक खूबसूरत युवती की ओर घूमा, जिसके हाथ में एक तख्ती थी. उस तख्ती पर लिखा था-  “जहीर, मैं तुमसे प्यार करती हूं.”

इस अप्रत्याशित दृश्य ने स्टेडियम का माहौल बदल दिया. युवती थोड़ा शर्माती हुई मुस्कुरा रही थी और बार-बार कैमरे से नजरें चुरा रही थी. कुछ ही पलों में यह दृश्य स्टेडियम की विशाल स्क्रीन पर दिखाया गया, जिससे दर्शकों में हलचल मच गई. युवती ने फिर कैमरे की ओर देखते हुए जहीर खान को उड़ता हुआ किस (फ्लाइंग किस) भेजा.

ड्रेसिंग रूम में बैठकर जहीर खान यह सब देख रहे थे. उनके चेहरे पर मुस्कान थी और उन्होंने भी जवाब में फ्लाइंग किस भेजा. इस नजारे को देखकर भारतीय ड्रेसिंग रूम में बैठे युवराज सिंह जोर-जोर से हंसने लगे. सहवाग और द्रविड़ भी क्रीज पर खड़े होकर इस मजेदार लम्हे का आनंद ले रहे थे. स्टेडियम में बैठे दर्शक भी तालियां बजाकर इस पल का जश्न मना रहे थे.

सोशल मीडिया पर फिर वायरल हुआ वीडियो

अब, करीब 20 साल बाद, इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्विटर (अब एक्स) पर “Out of Context Cricket” नाम के एक अकाउंट ने 2005 की इस घटना की तस्वीरें शेयर की हैं. इसमें 2005 और 2025 के बीच तुलना करते हुए दावा किया जा रहा है कि वायरल हो रही तस्वीर में दिख रही महिला वही युवती है, जिसने 2005 में ज़हीर खान को प्रपोज किया था. हालांकि, इस दावे की पुष्टि नहीं की जा सकी है कि वायरल हो रही तस्वीर उसी युवती की है या नहीं.

तब जहीर खान अविवाहित थे, लेकिन अब वह बॉलीवुड एक्ट्रेस सागरिका घाटगे के साथ शादी के बंधन में बंध चुके हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह के मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “सागरिका का रिएक्शन देखना अब जरूरी हो गया है!” वहीं, एक अन्य यूज़र ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “जहीर भाई का बल्ला तो नहीं चला, लेकिन दिल जरूर क्लीन बोल्ड हो गया था!”

2005 की ऐतिहासिक पारी और यादगार लम्हा

उस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 201 रन की पारी खेली थी. राहुल द्रविड़ ने भी शानदार शतक लगाया था. भारत ने पहली पारी में 449 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान ने भी 570 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, लेकिन जहीर खान को मिला यह अनोखा प्रपोजल क्रिकेट इतिहास के सबसे रोमांटिक लम्हों में से एक बन गया.

जहीर खान का मैदान पर प्रदर्शन जितना शानदार था, उतनी ही चर्चा इस प्रपोजल की भी रही. यह घटना भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे मजेदार और यादगार पलों में से एक बन गई, जिसे आज भी क्रिकेट प्रेमी बड़े चाव से याद करते हैं. क्रिकेट के मैदान पर प्रदर्शन के अलावा कई बार ऐसे लम्हे सामने आते हैं, जो खेल के रोमांच में एक नया रंग जोड़ देते हैं. जहीर खान को मिला यह प्यार भरा प्रपोजल न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों के लिए, बल्कि खुद ज़हीर के लिए भी एक अविस्मरणीय पल बन गया. आज भी जब इस घटना की चर्चा होती है, तो क्रिकेट फैंस के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है.

लारा और रामदीन की धुआंधार पारी, श्रीलंका को हराकर फाइनल में वेस्टइंडीज, अब भारत से होगा मुकाबला

दिल्ली लखनऊ कलकत्ता और पंजाब से राजस्थान तक उड़े रंग-गुलाल, देखें सेलीब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो

Anant Narayan Shukla
Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से परास्नातक। वर्तमानः डिजिटल पत्रकार @ प्रभात खबर। इतिहास को समझना, समाज पर लिखना, धर्म को जीना, खेल खेलना, राजनीति देखना, संगीत सुनना और साहित्य पढ़ना, जीवन की हर विधा पसंद है। क्रिकेट से लगाव है, इसलिए खेल पत्रकारिता से जुड़ा हूँ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel