27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Train News: अब बक्सर से चलेगी टाटानगर एक्सप्रेस, बिहार के इन हॉल्ट पर होगा अब आधे दर्जन ट्रेनों का ठहराव..

Train News: बक्सर को टाटानगर एक्सप्रेस की सौगात मिली है. वहीं प्रदेश के कई हॉल्ट पर ट्रेनों का ठहराव तय किया गया है.

Bihar Train News: बिहार में रेलवे ने कई अहम बदलाव किए हैं. यात्रियों की सुविधा व मांग को देखते हुए टाटानगर और आरा के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 18183/18184 अब बक्सर तक चलेगी. इस ट्रेन का विस्तार आठ मार्च से कर दिया गया है. बनारस-बक्सर मेमू स्पेशल ट्रेन भी अब आरा तक चलेगी. वहीं सासाराम पटना पैसेंजर समेत तीन जोड़ी ट्रेनों का ठहराव अब हसन बाजार हाल्ट पर होगा. जबकि कड़ाहडीह हाल्ट एवं अम्बापैंदापुर हाल्ट पर अब आधा दर्जन पैसेंजर ट्रेनें रूकेंगी.

टाटानगर एक्सप्रेस की नयी समय सारिणी..

टाटानगर एक्सप्रेस का विस्तार अब बक्सर तक कर दिया गया है. आठ मार्च को टाटानगर से खुलने वाली टाटानगर-आरा-बक्सर एक्सप्रेस टाटानगर से 08:15 बजे खुलकर 20:30 बजे आरा पहुंचेगी व यहां से यह 20:40 बजे खुलकर 20:52/20:54 बजे बिहिया, 21:04/21:06 बजे रघुनाथपुर, 21:18/21:20 बजे डुमरांव रुकते हुए 22:50 बजे बक्सर पहुंचेगी. वहीं वापसी में 09 मार्च से बक्सर-आरा-टाटानगर एक्सप्रेस बक्सर से 03:30 बजे खुलकर 03:44/03:46 बजे डुमरांव, 03:58/04:00 बजे रघुनाथपुर, 04:10/04:12 बजे बिहिया रुकते हुए 04:50 बजे आरा पहुंचेगी और वहां से 05:00 बजे खुलकर 17:20 बजे टाटानगर पहुंचेगी.

अब आरा तक चलेगी बनारस-बक्सर मेमू स्पेशल ट्रेन

बनारस और बक्सर के बीच चलने वाली 03650/03649 मेमू स्पेशल का परिचालन विस्तार आरा तक कर दिया गया है. यह बनारस से आठ मार्च से खुलने वाली व आरा से नौ मार्च से खुलने वाली ट्रेन पर प्रभावी होगा. 08 मार्च से बनारस से खुलने वाली बनारस-बक्सर-आरा मेमू स्पेशल बनारस से 18:45 बजे खुलकर 22:55 बजे बक्सर पहुंचेगी व यहां से यह 23:00 बजे खुलकर 23:13/23:15 बजे डुमरांव, 23:23/23:25 बजे टुडीगंज, 23:33/23:35 बजे रघुनाथपुर, 23:49/23:51 बजे बिहिया रुकते हुए 00:50 बजे आरा पहुंचेगी.

तीन जोड़ी ट्रेनों का हसन बाजार हाल्ट पर ठहराव

रेलवे द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय मंडल के आरा-सासाराम रेलखंड के हसन बाजार हाल्ट पर 03 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है.

ये ट्रेनें रुकेंगी

  • सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर 07.47 बजे पहुंचकर 07.48 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • पटना-सासाराम पैसेंजर स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर 18.33 बजे पहुंचकर 18.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • आरा-सासाराम मेमू स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर 08.04 बजे पहुंचकर 08.05 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • सासाराम-आरा मेमू स्पेशल 09 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर 11.26 बजे पहुंचकर 11.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • पटना-सासाराम मेमू स्पेशल 08 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर 14.36 बजे पहुंचकर 14.37 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • सासाराम-पटना मेमू स्पेशल 08 मार्च से हसन बाजार हाल्ट पर 19.13 बजे पहुंचकर 19.14 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

कड़ाहडीह हाल्ट एवं अम्बापैंदापुर हाल्ट पर छह पैसेंजर ट्रेनों का होगा ठहराव

यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दानापुर मंडल के बख्तियारपुर-राजगीर रेलखंड के कड़ाहडीह हाल्ट एवं अम्बापेंदापुर हाल्ट पर पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पूमरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने दी.

कौन सी ट्रेन कब पहुंचेगी

  • बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल- 08 मार्च से कड़ाहडीह हाल्ट पर 18.41 बजे पहुंचकर 18.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 08 मार्च से कड़ाहडीह हाल्ट पर 20.44 बजे पहुंचकर 20.45 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • बख्तियारपुर-राजगीर मेमू पैसेंजर स्पेशल. 08 मार्च से कड़ाहडीह हाल्ट पर 08.48 बजे पहुंचकर 08.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • राजगीर-बख्तियारपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल: 08 मार्च से कड़ाहडीह हाल्ट पर 09.49 बजे पहुंचकर 09.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • दानापुर-तिलैया पैसेंजर स्पेशल: 08 मार्च से अम्बापैंदापुर हाल्ट पर 12.00 बजे पहुंचकर 12.01 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
  • तिलैया-दानापुर पैसेंजर स्पेशल 08.03.2024 से अम्बापैंदापुर हाल्ट पर 20.25 बजे पहुंचकर 20.26 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.
ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel