23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहटा के बड़े अस्पताल में दिनदहाड़े लाखों की चोरी, दहशत में डॉ और उनका परिवार

बिहटा : बिहटा के प्रतिष्ठित संस्थान ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अंड अस्पताल के दो अलग अलग फ्लैटों के दरवाजे तोड़कर चोरों ने 20 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया.

बिहटा : बिहटा के प्रतिष्ठित संस्थान ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अंड अस्पताल में पिछले कुछ दिनों में अज्ञात चोरों ने चोरी की दो बड़ी घटना को अंजाम देकर लोगों को दहशत में डाल दिया है. चोरों ने रॉड का इस्तेमाल कर दो अलग अलग फ्लैटों के दरवाजे तोड़े और अंदर घुसकर 20 लाख रुपये के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया. चोरी की यह घटना आवासीय कम्पलेक्स के टाईप 3 ए के फ्लैट 308 एवं टाईप 4 डी फ्लैट 402 में हुई है.

चोरी की घटना CCTV में कैद

जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना आवासीय कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. वही इस मामले में फार्मेसी अधिकारी गौतम ध्यान एवं डॉ राधा शर्मा ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए छानबीन शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि चोरी की यह घटना दिन में तब हुई जब  डॉ राधा  ड्यूटी में थी और फार्मेसी अधिकारी गौतम दिल्ली गए हुए थे और उनके बच्चे स्कूल गए हुए थे. इसी दरम्यान चोरों ने  बंद फ्लैट को अपना निशाना बनाया.

सीढ़ियों के रास्ते दूसरे और तीसरे फ्लोर पर पहुंचे चोर

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार नकाबपोश चोर सीढ़ियों के रास्ते दूसरे और तीसरे फ्लोर पर पहुंचे थे. पहले चोरों ने गौतम कुमार के दरवाजे को तोड़कर उसमें चोरी की उसके बाद पास के दूसरे अपार्टमेंट के डॉ आंनद और डॉ माधुरी के फ्लैट में सेंधमारी कर कीमती सामान उड़ा लिए. हांलाकि डॉ आंनद को इस बात की सूचना तब हुई जब वो अपने घर से छुट्टी मना कर लौटे. तब इस बात की सूचना बिहटा पुलिस को दिया.

घटनास्थल की फोटो
घटनास्थल की फोटो

दहशत में लोग

पुलिस सूचना मिलने के बाद दोनों चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए  घटनास्थल का मुआयना कर चोरी के समान की बरामदगी और चोरो की गिरफ्तारी में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य साक्ष्य  के आधार पर जांच शुरू कर दिया है. फुटेज में सभी चोरों ने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए बताये जा रहे हैं. जिससे उनकी पहचान करना चुनौतीपूर्ण हो रहा है. इसके बावजूद, पुलिस चोरों की गतिविधियों और शरीर की बनावट के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है. सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी चोरी की वारदातों से दहशत में लोग-ईएसआईसी अस्पताल में चारो तरफ लगे सुरक्ष गार्ड के बाद भी चोरी की घटनाओं से लोग डरे हुए हैं. लोग सुरक्षा को लेकर काफ़ी चिंतित हैं. लोग मांग कर रहे हैं की आवासीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जाए और  सोसाइटी में सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत किया जाए. फिलहाल, पुलिस चोरों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही कोई बड़ा खुलासा होने की संभावना है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ : बिहटा थाना प्रभारी

वही इस मामले की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी राज कुमार पाण्डेय ने बताया की दो चोरी की घटना का आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले में गंभीरता से छान बिन की जा रही है जल्द ही चोरो को गिरफ्तार कर सामान बरामद कर लिया जायेगा.

हर बिल्डिंग की सुरक्षा में गार्ड की होगी तैनाती : डीन डॉ बिनय कुमार

ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के डीन डॉ बिनय कुमार विश्वास ने बताया की हाल के दिनों में आवासीय कैम्पस में चोरी घटना बढ़ी है. जिसे ध्यान में रखते हुए कैम्पस में जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरा बढ़ाई जा रही है. आवासीय क्वाटर के हर बिल्डिंग में सुरक्षा गार्ड की तैनाती भी की जाएगी. अस्पताल प्रसासन के तरफ से भी जाँच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : Patna : 422 करोड़ की लागत से यहां बन रहा बिहार का पहला डबल डेकर फ्लाई ओवर, जानिए कब से होगा शुरू

इसे भी पढ़ें : Bihar : बुझ गया घर का इकलौता चिराग, मक्के के खेत में मिली लाश तो घर में मचा कोहराम

यहां पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Hindu Temple Attacked: अमेरिका में मंदिरों पर हमला, खलिस्तान समर्थकों से क्या है लिंक

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel