डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव/ रोहतास/ बिहार: बिहार में बंदी और 19 जुलाई को पटना में रोजगार मेला को लेकर रोहतास जिले के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता अभियान चलाया. रोहतास जिला यूथ कांग्रेस के प्रभारी अजीत कुमार तिवारी के नेतृत्व में जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को 9 जुलाई को बिहार बंदी सफल बनाने का अपील किया गया.
19 जुलाई को रोजगार मेला
वहीं बिहार में बढ़ते बेरोजगार के बीच कांग्रेस के द्वारा महा रोजगार मेला का आयोजन 19 जुलाई को पटना में किया जाएगा जिसको लेकर रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया. इस दौरान कांग्रेस के यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ से प्रदेश महासचिव राजेंद्र पासवान, मनीष चौबे आदि लोग मौजूद रहे. जहां लोगों ने जागरूकता अभियान विभिन्न जगहों पर चलाया.