24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

10 हजार के लालच में ट्रक में रख लिया  25 कार्टन शराब, 40 लाख की गाड़ी के साथ मालिक और खलासी गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर: जिले में 25 कार्टन शराब ले जाते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने नागालैंड नंबर की एक ट्रक को पकड़ा. पकड़ान के बाद ट्रक के मालिक ने बताया कि उसने महज 10 हजार के लालच में अपने गाड़ी में शराब को रख लिया था. वहीं, पुलिस इसे झूठ बता रही है.

मुजफ्फरपुर: उत्पाद विभाग की टीम ने कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर मोड़ से एक नागालैंड नंबर की ट्रक से 25 कार्टन विदेशी शराब व बीयर बरामद किया है. यह ट्रक वैशाली जिला के हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया से 2000 कार्टन मिनरल वाटर लोड करके असम के गुवाहाटी जा रही थी. छापेमारी के दौरान ट्रक के मालिक सह चालक शेखपुरा जिला के बरबीघा थाना के पिंजड़ी निवासी अजय कुमार व खलासी सोनू कुमार के रूप में किया गया है. ट्रक मालिक अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही चाणक्य बिहार कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है.

गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई: पुलिस 

उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना मिली थी कि कांटी थाना क्षेत्र के सदातपुर सुधा डेयरी के समीप नागालैंड नंबर की ट्रक से शराब के कार्टन अनलोड किया जा रहा है. सूचना के आलोक में उनकी टीम ने घेराबंदी करके ट्रक को जब्त कर लिया. चालक के केबिन में एक तहखाना बनाकर 25 कार्टन बियर व विदेशी शराब छिपा कर रखा था.

10 हजार का लालच पड़ गया भारी: मालिक 

 ट्रक मालिक सह चालक अजय कुमार ने बताया कि वह हाल में ही 40 लाख से अधिक रुपये में नया ट्रक नागालैंड से खरीदा था. वह सोमवार की रात हाजीपुर के बियाडा इंडस्ट्रियल एरिया से मिनिरल वाटर का 2000 कार्टन ट्रक में लोड करके निकला. कुछ दूर आगे निकला कि एक व्यक्ति मिला उसको 10 हजार रुपये का लोभ दिया. बोला कि इसको कांटी में सुधा डेयरी के पास एक ऑटो आएगा उसपर लोड करवा देना है. वह 10 हजार के लोभ में पर गया और ट्रक में शराब लोड कर लिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

झूठ बोल रहा है ट्रक मालिक: थानेदार

उत्पाद थानेदार का कहना है कि ट्रक मालिक झूठ बोल रहा है. वह पूर्व में भी शराब की खेप पहुंचा चुका है. उसके पुत्र पर भी शराब मामले में प्राथमिकी दर्ज होने की बात सामने आयी है. इसका सत्यापन किया जा रहा है. इधर, गायघाट के बेनीबाद थाना क्षेत्र के गगराहा में एक झोपड़ी से 16 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है. हालांकि, छापेमारी के दौरान तस्कर फरार हो गया. उनकी पहचान स्थानीय चंदेश्वर राय व मिथिलेश कुमार के रूप में किया गया है. दोनों के खिलाफ उत्पाद थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उधर,मीनापुर के रानीखैरा गांव से शराब के साथ डिलीवरी ब्वॉय रौशन कुमार को भी उत्पाद विभाग ने गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़ें: बिहार संपर्क क्रांति के पैंट्रीकार में 2 हजार में दिल्ली यात्रा की पूरी गारंटी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच शुरू

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel