समस्तीपुर, मृणाल कुमार: जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जिल के लारजाघाट थाना क्षेत्र स्थित सल्हा बुजुर्ग गांव में मंगलवार शाम सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतकों की जानकारी
मृतकों की पहचान 45 वर्षीय दयाराम शाह उनके 15 वर्षीय बेटे राधेश्याम और 45 वर्षीय उमेश शाह के रूप में हुई है. उमेश दयाराम का रिश्तेदार बताया जा रहा है घटना की सूचना मिलते ही लारजाघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
कैसे हुआ हादसा?
सूचना के अनुसार, मंगलवार की शाम तीनो व्यक्ति घर के सेप्टिक टैंक की सफाई करने उतरे थे. सफाई के दौरान अचानक तीनो बेहोश होकर टैंक में गिर पड़े. शोर सुनकर मौके पर ग्रामीण जुटे और काफी मशक्कत के बाद तीनों को टैंक से बाहर निकाला गया. जल्द ही उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि जांच में तीनों की मौत जहरीली गैस से दम घुटने के कारण होना पाया गया है. शवों को हिरासत में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
सुरक्षा उपकरण नहीं थे मौजूद
गांव वालों का कहना है कि सफाई के दौरान किसी भी तरह की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी. बिना मास्क या ऑक्सीजन सिलेंडर के टैंक में उतरना जानलेवा साबित हुआ. इस दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: तेजस्वी के वादों की हवा निकाल रहे सीएम नीतीश, चुनाव के ऐलान से पहले दिए कई तोहफे