23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Siwan News: सीवान में 3 लोगों की हत्या, 2 को तलवार से काटा, 1 को मारी गोली, छावनी में तब्दील हुआ शहर

Siwan News: सीवान में शुक्रवार देर शाम दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई है. घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने शवों को सीवान-पटना मुख्य मार्ग पर रख दिया। उन्होंने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया. किसी भी तरह की हिंसा को रोकने के लिए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

Siwan News, अरविंद कुमार सिंह:सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया पुल के पास शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें धारदार हथियार और गोली से हमला कर तीन लोगों की हत्या कर दी गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतकों की पहचान कौड़िया गांव के मुन्ना सिंह, रोहित सिंह और कन्हैया सिंह के रूप में की गई है. घायलों में टुनटुन सिंह और रौशन कुमार शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि दोनों की हालत गंभीर है, इसलिए उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

आपसी विवाद में हुआ मर्डर

सूत्रों के अनुसार, यह घटना आपसी विवाद का परिणाम हो सकती है. बताया जा रहा है कि यह विवाद एक स्थानीय चिमनी संचालक “काका चिमनी वाले” के साथ जुड़ा हुआ है. हमलावरों का नाम अभी तक पुलिस ने आधिकारिक रूप से सामने नहीं लाया है, लेकिन यह कहा जा रहा है कि वे कौड़िया गांव के निवासी हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

गुस्साई भीड़ ने बाइक लगाई आग

आक्रोशित लोगों ने एक बाइक में आग भी लगा दी है. इस घटना के बाद लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दुकानदारों ने बाजार की सभी दुकानें बंद कर ली है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर सीवान एसपी मनोज तिवारी और एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंचे हुए हैं. माहौल को तनावपूर्ण देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. मौके पर लोग इतने उग्र हैं कि पुलिस भी अभी जाने से डर रही है. 

इसे भी पढ़ें: दिल्ली से पटना महज 13 घंटे में पहुंचाती है ये गाड़ियां, किराया है महज  520 रुपये, कहलाती है गरीबों की बुलेट ट्रेन

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel