Bhagalpur Crime News: सोमवार को भागलपुर जिले के नारायणपुर और नाथनगर प्रखंड में 4 बच्चों की डूबने की खबर सामने आयी है. डूबने के कारण 2 बच्चियों की मौत हो गई और दो लड़को की तलाश अभी भी जारी है. लापता बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला है. दोनों बच्चे नारायणपुर के रहने वाले थे. जयराम दियारा के पास कोसी नदी में उनके डूबनी की खबर सामने आई है. दूसरी ओर नाथनगर के किशनपुर बायपास के पास एक तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई. एसडीआरएफ ने तलाश करके उनका शव बरामद किया है जबकि जयराम दियारा के पास कोसी नदी में एसडीआरएफ द्वारा तलाश जारी है. आश्चर्यजनक बात यह है की दोनों बच्चे एक दिन पहले से ही अपने घर से गायब थे.
नदी किनारे मिली बच्चों की साइकिल और कपडे
डूबने वाले बच्चों में एक नारायणपुर प्रखंड के पिंटू चौरसिया का 14 साल का पुत्र दिलखुश कुमार और खगडिया जिले के महेशखूंट थानाक्षेत्र के निवासी बाल्मिकी चौरसिआ के 14 साल का पुत्र राहुल कुमार है. रिश्ते में दोनों बच्चे मामा-भांजा बताये गए है. ग्रामीणों की सूचना देने पर नदी थाना पुलिस और बिहपुर अंचलकर्मी मौके पर पहुंची. नदी के तट पर बच्चों की साइकिल खड़ी थी जिसपर उनके कपडे भी टंगे हुए थे.
ग्रामीणों ने जताई हत्या की आशंका
इस दृष्टि से पुलिस को ये शक हुआ कि बच्चे नहाने के लिए नदी में उतरे और दुर्भाग्यवश डूबने से उनकी मृत्यु हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों बच्चे रविवार के दोपहर से गायब थे और काफी ढूंढने के बाद भी नहीं मिले. उन्हें आशंका है कि ये एक आपराधिक घटना है. ग्रामीणों ने सवाल उठाये कि अगर बच्चे स्नान करने जाते नदी में तो अपनी साइकिल तट के इतनी करीब नहीं लगाते. उन्होंने आगे कहा कि इस जगह तो कोई स्नान करने आता भी नहीं है, अगर स्नान करना होता तो वो पास के नन्हकार गंगाघाट जा सकते थे. बच्चों के लापता होने के बाद परिजनों ने भवानीपुर थाना में आवेदन भी दिया था.
Also read: इनाऊ बैलून तकनीक से पल्मोनरी वाल्व में सिकुड़न को ठीक किया, इस समस्या से परेशान था युवक
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना स्थल से भवानी पुर पुलिस ने मौके पर मौजूद बच्चों की साइकिल और उनके कपड़ो को छानबीन के लिए ले गई है। ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर के विधायक कुमार शैलेन्द्र को फोन करके दी. जसिके बाद विधायक ने जल्द से जल्द उचित पदाधिकारियों को कार्रवाई करने का आदेश दिया. आदेश मिलते ही एसडीआरएफ की टीम खोज में लग गयी. एसडीआरएफ ने नदी के भीतर लोमानपुर तक बच्चों की खोज की लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा.
मृणाल कुमार की रिपोर्ट