Bihar: बिहार सरकार ने गांवों को शहरों से जोड़ने और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी ‘मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना’ के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में 700 नए पुलों के निर्माण किया जायेगा. इस योजना पर करीब 3000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे राज्य के हजारों गांवों को स्थायी और सुरक्षित सड़क संपर्क मिल सकेगा. इस योजना को सितंबर 2024 में स्वीकृति मिली थी और अब इसे तेजी से इस पर काम किया जा रहा है.
पुराने पुल होंगे नए
योजना के तहत न सिर्फ पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए और मजबूत पुल बनाए जाएंगे. बल्कि उन इलाकों में भी काम होगा, जहां आज तक मिसिंग ब्रिज की वजह से रास्ता अधूरा है. साथ ही बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त पुलों को फिर से खड़ा किया जाएगा. जो पुल पहले से बने हैं, लेकिन उनके पास एप्रोच रोड नहीं हैं, वहां भी निर्माण कराया जाएगा. ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो और बेकार पड़े इन पुलों की उपयोगिता साबित हो सके.
इसे भी पढ़ें: बिहार में 13 जिलों में आंधी-तूफान और सभी जिलों में अगले 24 घंटे भयंकर बारिश का अलर्ट, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
14 पुलों को मिल चुकी है मंजूरी
फिलहाल योजना के अंतर्गत 14 पुलों को प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है, जिन पर 117.64 करोड़ रुपये खर्च होंगे. सभी जिलों से जिला संचालन समितियों के स्तर से दिए गए प्रस्तावों की समीक्षा की जा रही है. जल्द ही शेष परियोजनाओं को भी स्वीकृति प्रदान की जाएगी. इसका मकसद ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध संपर्क व्यवस्था तैयार करना है, जहां आज भी बरसात, बाढ़ या पुराने जर्जर पुलों के कारण आवाजाही बाधित हो जाती है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें