24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरौनी से गोंदिया एक्सप्रेस में चलती ट्रेन में केबिन के भीतर एसी कवर टूट कर लटका

Muzaffarpur News: 15231 एक्सप्रेस ट्रेन के एसी कोच में कवर गिरने से मचा हड़कंप, यात्री ने की शिकायत; मेंटेनेंस और सुरक्षा को लेकर रेलवे पर फिर उठे सवाल।

Muzaffarpur News: रेलवे की मेंटेनेंस व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ गया है. शुक्रवार को बरौनी से गोंदिया जा रही गाड़ी संख्या 15231 एक्सप्रेस ट्रेन के एम-1 कोच में उस समय यात्रियों में हड़कंप मच गया. जब केबिन के ऊपर लगा एसी का कवर कैबिनेट अचानक टूटकर लटक गया. यह घटना तब हुई जब ट्रेन मुजफ्फरपुर से बनारस के बीच सफर कर रही थी. 

यात्रियों ने क्या कहा ? 

यात्रियों ने बताया कि एसी कवर के अचानक गिरने से लोग सहम गए. इसी कोच में यात्रा कर रहे दुष्यंत सिंह नामक एक यात्री ने तुरंत रेलमदद और रेलवे के उच्चाधिकारियों को घटना की तस्वीर के साथ टैग कर शिकायत की. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि एसी का कवर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है और कोई भी कोच अटेंडेंट उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. 

Also read: ओवैसी के लिए महागठबंधन का दरवाजा बंद या खुला! AIMIM की पेशकश पर सियासी बयानबाजी तेज

यात्री ने लगाया आरोप 

पीड़ित यात्री ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद लंबे समय तक समस्या बनी रही, जिससे सहयात्री काफी परेशान हुए. यह घटना ट्रेनों के रखरखाव की बदहाल स्थिति को उजागर करती है. जहां यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर लापरवाही देखी जा रही है.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel