23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

औरंगजेब पर लड़ाई बिहार आई, JDU एमएलसी ने मुगल शासक को बताया बेहतरीन बादशाह

Bihar: समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगजेब को महान शासक बताया था. उनके इस बयान का अब बिहार के जदयू एमएलसी ने समर्थन किया है.

औरंगजेब की तारीफ करने पर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इस मुद्दे को लेकर जहां सपा और भारतीय जनता पार्टी के नेता आमने सामने हैं. वहीं, अब औरंगजेब को लेकर यह बहस बिहार तक आ पहुंची है. बिहार की सत्ता पर काबिज जनता दल यूनाइटेड के एमएलसी खालिद अनवर ने बुधवार को औरंगजेब को महान शासक बताते हुए आजमी के निलंबन को गलत बताया है.

मेरी नजर में औरंगजेब अच्छा राजा : JDU एमएलसी

अबू आजमी के औरंगजेब को महान शासक बताने पर खालिद अनवर ने कहा कि ये ऐसा विचार-विमर्श नहीं है जिसके लिए फ्लोर पर राजनीति की जाए. मुझे हैरत होती है कि औरंगजेब को कुछ इतिहासकारों ने बहुत अच्छा शासक बताया है. कुछ लोग उसको क्रूर शासक बताते हैं. ये सब बाते ऐसी नहीं है जिसकी फ्लोर पर चर्चा की जाए. उन्होंने आगे कहा कि मेरी नजर में औरंगजेब अच्छा राजा था, जिसने अपने तरीके से राज किया. औरंगजेब को अच्छा राजा कहने पर किसी को सस्पेंड कर देंगे. ये लोकतंत्र के लिए सही चीज नहीं है.

 भाजपा के कुछ लोग करते रहते हैं उल्टी सीधी बयानबाजी: अनवर

भाजपा के कुछ नेता कह रहे हैं कि अबू आदमी को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. इस सवाल के जवाब में खालिद अनवर ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी ठीक नहीं है. भारतीय जनता पार्टी के कुछ लोग हैं जो अतिवादी सोच वाले हैं, जो इस तरह की उल्टी सीधी बयानबाजी करते रहते हैं.

विधानसभ से निलंबित होने के बाद आजमी ने जारी किया वीडियो

बता दें कि मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने वाले सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है. अबू आजमी ने विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबन को राजनीति से प्रेरित बताया है. सत्र से निलंबित होने के बाद आजमी ने वीडियो जारी करते हुए कहा, “मुझे विधानसभा अध्यक्ष ने पूरे सत्र के लिए निलंबित किया है. मुझे ताज्जुब हुआ कि मैंने विधानसभा के अंदर कोई गलत बात नहीं की थी. वहीं, बाहर हमने किसी महापुरुष के बारे में अपशब्द नहीं कहे. मैंने केवल इतिहास में वर्णित बातों का संदर्भ दिया था. इसके बाद भी विधानसभा अध्यक्ष ने हमें निलंबित कर दिया, जिसका हमें अफसोस है.”

इसे भी पढ़ें: 534 करोड़ की कीमत से बिहार के इस जिले में बनेगी फोरलेन सड़क, सामने आया रूट चार्ट

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी छत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel