24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: मंत्री पद छोड़ने के बाद दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- उन्हें विकास  नहीं दिखता

Bihar: समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए पहुंचे बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा.

Bihar: बिहार में विधानसभा चुनाव में भले ही अभी 6 माह से ज्यादा का समय बचा है. लेकिन बीजेपी नीत एनडीए गठबंधन अभी से चुनावी मोड में नजर आ रहा है. वह बिहार के कई शहरों में लगातार कैंप कर रहा है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के कार्यकर्ता सम्मेलन के पांचवें चरण की शुरुआत गुरुवार को समस्तीपुर से हुई. समस्तीपुर के पटेल मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. इस दौरान बिहार बीजेपी अध्यक्ष और नीतीश कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले दिलीप जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष की आंख की रोशनी समाप्त हो गई है, उन्हें बिहार का विकास नहीं दिखता है. पटना में आंख के कई अस्पताल हैं, उन्हें इलाज कराना चाहिए. 

बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका:  दिलीप जायसवाल

इस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. एनडीए की चट्टानी एकता तो है ही, अब जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं में भी चट्टानी एकता दिखाई देने लगी है। आगामी चुनाव के बाद एनडीए की सरकार बनेगी. इससे पहले कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिलीप जायसवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का यही जज्बा आने वाले विधानसभा चुनाव के परिणाम का उद्घोष है. यह जज्बा प्रदेश के लिए गलत भी नहीं है. एनडीए कार्यकर्ताओं की मेहनत और उत्साह से बिहार में फिर से सुशासन की सरकार बनेगी. 

बिहार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही: BJP अध्यक्ष 

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार में महिलाओं के सशक्तीकरण को नई उड़ान मिल रही है. आज बिहार में महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं। कल बिहार की महिलाएं जहां सुरक्षा की बात करती थीं, आज पुलिस विभाग में पहुंचकर महिलाएं राज्य के लोगों को सुरक्षित कर रही हैं। आज महिलाएं ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मुख्य कड़ी बन गई हैं. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने जब जंगलराज वालों से प्रदेश को मुक्त किया था, तब उन्होंने कई सपने देखे थे, आज उन्हीं सपनों को एनडीए की सरकार पूरा कर रही है. 

विपक्ष का पाप उसे छोड़ने वाला नहीं: जदयू

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को भी अब समझ लेना चाहिए कि वे कुछ भी कर लें, उनका बिहार के प्रति किया गया ‘पाप’ उन्हें नहीं छोड़ने वाला है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार के अंदर हुए विकास की चर्चा आज देश में हो रही है. बिहार ‘विकसित प्रदेश’ बनने की ओर अग्रसर है. केंद्र सरकार से मिल रही मदद से बिहार के विकास की रफ्तार बढ़ चुकी है. 

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : Mughal Harem Stories :  मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel