23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Waqf Bill पर मोदी सरकार का साथ देना JDU को पड़ा भारी, मुस्लिम के बाद अब हिंदू नेता ने छोड़ी पार्टी

Waqf Bill : वक्फ बिल के मुद्दे पर केंद्र सरकार का साथ देने से जेडीयू के कई नेता पार्टी से नाराज हैं. पार्टी के कई अल्पसंख्यक नेताओं ने तो पार्टी से इस्तीफा देना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में इसी बात को मुद्दा बनाकर अब पार्टी के हिंदू नेता ने भी जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है.

Waqf Bill : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा के बाद गुरुवार को राज्यसभा से भी पास हो गया. इस बिल को पास कराने में मोदी सरकार का जनता दल यूनाइटेड ने मजबूती से साथ दिया. इस वजह से अब पार्टी को झटका लग रहा है. जेडीयू के मुस्लिम नेता एक-एक कर पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं. अब तक आधा दर्जन नेताओं के जेडीयू से इस्तीफे की खबर आ चुकी है. इन सबके बीच अब खबर आ रही है कि बिल के मुद्दे से जेडीयू के नाराज हिंदू नेता ने भी पार्टी छोड़ दिया है.  

इस हिंदू नेता ने पार्टी से दिया इस्तीफा 

बिल के मुद्दे पर मुजफ्फरपुर से आने वाले एम राजू नैयर ने जेडीयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. राजू नैयर ने कहा कि वक्फ बोर्ड पर जो सरकार बिल लाई, उससे आहत होकर हमने पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया है. यह बिल मुस्लिमों के हित के खिलाफ है. नैयर युवा जदयू के प्रदेश सचिव थे और सीतामढ़ी लोकसभा सीट के प्रभारी भी रहे. 

बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे पूर्व JDU नेता 

इससे पहले जेडीयू के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद अहमद अशफाक करीम, एमएलसी गुलाम गौस और पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने भी पार्टी के वक्फ बिल के समर्थन में संसद में वोटिंग करने का विरोध जताया. बलियावी ने कहा कि अब सेक्युलर और कम्युनल में कोई फर्क नहीं रह गया. वह इस बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता : JDU 

वक्फ बिल के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि लोकसभा में हमारे 12 सांसद हैं और उन्होंने वक्फ बिल के समर्थन में मतदान किया. राज्यसभा में हमारे चार सांसद हैं. हम एनडीए के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़े हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार को कोई सेक्युलरिज्म नहीं सिखा सकता है. उनसे बढ़कर देश में कोई सेक्युलर नेता नहीं है.

इसे भी पढ़ें : JDU विधायक गोपाल मंडल का दावा, राजनीति में आ चुके हैं सीएम नीतीश के बेटे निशांत   

इसे भी पढ़ें : Patna Crime : मरीन ड्राइव पर युवक की गोली मारकर हत्या, पटना में बना नया क्राइम स्पॉट

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel