Three New Zoo in Bihar : बिहार के रहने वाले लोगों को नीतीश सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. बिहार सरकार के सहकारिता और पर्यावरण वन मंत्री ने डा. प्रेम कुमार पिछले दिनों बताया कि बिहार सरकार राज्य के तीन जिलों में चिड़ियाघर खोलेगी. इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की जा रही है. यह तीनों चिड़ियाघर सासाराम, गया और जमुई में खोला जाएगा. इनके खुलने से बिहार में चिड़ियाघरों की संख्या 5 हो जाएगी. फिलहाल बिहार के पटना और राजगीर में ही जू है.

इको-टूरिज्म के साथ ही स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार : मंत्री
डा. प्रेम कुमार ने बताया कि नए चिड़ियाघरों की स्थापना के बाद बिहार में इको-टूरिज्म को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, साथ ही राज्य की समृद्ध वन्यजीव विरासत को संरक्षित करने और उसकी रक्षा करने में भी मदद मिलेगी. तमिलनाडु की आबादी केवल आठ करोड़ है और चार जैविक उद्यान हैं, जबकि बिहार में केवल दो हैं. पटना में संजय गांधी जैविक उद्यान और राजगीर चिड़ियाघर सफारी. जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए, राज्य में दो और जैविक उद्यान स्थापित करना आवश्यक है. जू के बनने से स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शैक्षिक केंद्र के रूप में भी काम करेंगे ये चिड़ियाघर
विधानसभा में मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार इको-टूरिज्म और वन्यजीवों के संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है. राजगीर में स्थापित राज्य की पहली चिड़ियाघर सफारी ने 9 लाख से अधिक लोगों को आकर्षित किया है. इसके अलावा, गया, जमुई और अररिया में जैव विविधता पार्क स्थापित किए गए हैं. ये पार्क शैक्षिक केंद्र के रूप में भी काम करेंगे और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाएंगे.