24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Politics : शिवदीप लांडे के बाद एक और IPS ने बिहार की राजनीति में मारी एंट्री, थामा इस पार्टी का हाथ

Bihar Politics : बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मो. नुरुल होदा ने अपनी आईपीएस की नौकरी छोड़कर वीआईपी का दामन थाम लिया. उनकी राजनीति में एंट्री ऐसे समय में हुई है, जब बिहार के चर्चित आईपीएस अफसर शिवदीप लांडे ने पार्टी बनाया है.

Bihar Politics : साल के आखिरी में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की ब्यूरोक्रेसी में एक नया ट्रेंड उभर कर सामने आ रहा है. कई महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अफसर नौकरी छोड़ कर राजनीति में एंट्री ले रहे हैं. इसी कड़ी में सबसे ताजा नाम 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी मो. नुरुल होदा का शामिल हैं. लांडे के बाद अब उन्होंने भी खाकी छोड़कर खादी पहन लिया है. बुधवार को उन्होंने राजधानी पटना में मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी का दामन थाम लिया. नुरुल होदा को खुद पार्टी प्रमुख वीआईपी प्रमुख ने पार्टी की सदस्यता दिलाई.  

Vip पार्टी में शामिल होते  मो. नुरुल होदा
Vip पार्टी में शामिल होते मो. नुरुल होदा

सीतामढ़ी के हैं नुरुल होदा

मो. नुरुल होदा बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले हैं और 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वर्तमान में वे रेलवे में आईजी के पद पर तैनात थे, लेकिन हाल में ही उन्होंने वीआएस ले लिया और अब राजनीति से जुड़ गए हैं. नुरुल होदा अंग्रेजी के साथ उर्दू, फारसी और अरबी भाषाओं में भी महारत रखते हैं. पार्टी में शामिल होने के दौरान उन्होंने कहा कि वे अधिकारी थे लेकिन अपने राज्य के लोगों के लिए काम करने की प्रेरणा से उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया है. वे बिहार को सुंदर बनाने का प्रयास करेंगे. 

नुरुल होदा ने वीआईपी में शामिल होने की बताई वजह

वीआईपी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद नुरुल होदा ने कहा कि वे एक ऐसी राजनीतिक पार्टी में शामिल होना चाहते थे, जिस पार्टी के नेता के विचार सरल और सुलभ हो और वह नेता लोगों के लिए उपलब्ध रहे. उन्होंने कहा कि ये तीनों गुण मुझे वीआईपी पार्टी के प्रमुख सुकेश सहनी में दिखी, इसलिए मैंने  इनके पार्टी में शामिल होने का फैसला लिया. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अधिकारी के जुड़ने से देशभर में गया संदेश- मुकेश सहनी

पूर्व आईपीएस अधिकारी नुरुल होदा के वीआईपी पार्टी में शामिल होने पर पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि अधिकारी के आने से पार्टी मजबूत हुई है और देश भर में एक संदेश भी गया है. इसके साथ ही सहनी ने कहा कि वीआईपी के प्रति आज सभी लोगों का आकर्षण बढ़ा है, क्योंकि हमारी पार्टी में सभी जाति और वर्गों का सम्मान किया जाता है. हमारी पार्टी बिहार के भविष्य की चिंता करती है. 

इसे भी पढ़ें : Bihar : पटना में कल होगा महागठबंधन के नेताओं का जुटान, इन लोगों पर होगी खास नजर

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel