24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खिलाड़ियों पर हो रही पैसों की बरसात, जानिए कितना मिलेगा ईनाम

Women's Asian Champions Trophy: एशियाई हॉकी महासंघ ने प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार पोडियम फिनिशरों के लिए ईनाम की घोषणा की है.

महिला एशियाई हॉकी चैंपियंस ट्रॉफी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला हॉकी टीम को महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई दी और कहा कि यह सफलता युवा एथलीटों को प्रेरित करेगी. बता दें कि भारत ने बुधवार को बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में चीन को 1-0 से हराकर लगातार तीसरी बार चैंपियन का ताज पहना. भारतीय टीम के जीतते ही उन पर अब पैसों की बारिश होने लगी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां खिलाड़ियों को 10 लाख और सहयोगियों को 5 लाख का ईनाम देने का ऐलान किया. वहीं, अब हॉकी इंडिया ने भी खिलाड़ियों के लिए ईनाम का ऐलान किया है. लेकिन उससे पहले जान लेते है कि प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई देते हुए क्या कहा… 

सफलता कई भावी एथलीटों को प्रेरित करेगी: PM मोदी

पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया,”एक अभूतपूर्व उपलब्धि! महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर हमारी हॉकी टीम को बधाई. उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी सफलता कई भावी एथलीटों को प्रेरित करेगी.”

खिलाड़ियों पर हो रही पैसों की बरसात

महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी राजगीर 2024 में भारतीय महिलाओं की शानदार जीत के बाद हॉकी इंडिया ने सभी खिलाड़ियों के लिए 3-3 लाख रुपये और सभी सहयोगी कर्मचारियों के लिए 1.5-1.5 लाख रुपये के ईनाम की घोषणा की. इस मौके को और भी खास बनाते हुए, एशियाई हॉकी महासंघ ने प्रतियोगिता के इतिहास में पहली बार पोडियम फिनिशरों के लिए ईनाम की घोषणा की है. भारत को 10,000 अमेरिकी डॉलर मिलेंगे, जबकि चीन और जापान को क्रमशः 7,000 और 5,000 अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे. वहीं, इस मौके पर खेल की आयोजनकर्ता बिहार सरकार ने महिला खिलाड़ियों को 10-10 लाख रूपये ईनाम देने का ऐलान किया है. इसकी जानकारी खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दी है.

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार की यह स्कीम गरीबों के लिए बन रहा वरदान, बुजुर्गों के लिए कार्ड बनाने का काम शुरू

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel