23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के लाल ने किया कमाल! अमित किशन ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर लहराया भारत का परचम

Bihar News: पटना के अमित किशन ने जापान में 182.5 किग्रा बेंच प्रेस कर गोल्ड जीता, भारत और बिहार को गर्व दिलाया. वे युवाओं के लिए पावरलिफ्टिंग में प्रेरणा हैं.

Bihar News: पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में बिहार ने एक बार फिर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. राजधानी पटना के रहने वाले अमित किशन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है. हाल ही में जापान में आयोजित एशियन-अफ्रीकन पैसिफिक पावरलिफ्टिंग और बेंच प्रेस चैंपियनशिप 2025 में अमित ने 120+ किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लेते हुए बेंच प्रेस में 182.5 किलोग्राम वजन उठाया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ उन्होंने न केवल भारत का परचम लहराया, बल्कि बिहार को भी गौरवान्वित किया.

इससे पहले भी अमित ने मनवाया है लोहा 

यह पहली बार नहीं है जब अमित ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया हो. इससे पहले वे पंजाब के फगवाड़ा में आयोजित सीनियर नेशनल पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2025 में भी शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. वहां भी उन्होंने 182.5 किलोग्राम वजन उठाकर बेंच प्रेस में सिल्वर मेडल हासिल किया था. इस प्रदर्शन ने राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभा और मेहनत को पहचान दिलाई थी.

Also Read: अलग-अलग स्थानों पर युवक-युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका

अमित ने खुद को किया प्रूव 

अमित किशन की यह उपलब्धियां उनके कठिन परिश्रम, अनुशासन और जुनून का परिणाम हैं. उन्होंने यह साबित कर दिया है कि अगर लगन सच्ची हो, तो कोई भी मुकाम दूर नहीं. उनकी इस सफलता पर बिहार ही नहीं, बल्कि पूरा देश गर्व महसूस कर रहा है. पावरलिफ्टिंग के क्षेत्र में अमित आने वाले युवाओं के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं.

Nishant Kumar
Nishant Kumar
निशांत कुमार पिछले तीन सालों से डिजिटल पत्रकारिता कर रहे हैं. दैनिक भास्कर (बक्सर ब्यूरो) के बाद राजस्थान पत्रिका के यूपी डिजिटल टीम का हिस्सा रहें. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश-विदेश की कहानियों पर नजर रखते हैं और साहित्य पढ़ने-लिखने में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel