27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amrit Bharat Train: सात नंबर प्लेटफॉर्म से गया से लखनऊ के बीच चलेगी अमृत भारत ट्रेन, पीएम के हरी झंडी का इंतजार

Amrit Bharat Train: रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 18 जुलाई को उद्घाटन कार्यक्रम के दिन अमृत भारत ट्रेन सात नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचेगी, जहां से हरी झंडी दिखाकर इसे गया से गोमती नगर के लिए रवाना किया जायेगा.उद्घाटन कार्यक्रम में हाजीपुर मुख्यालय, डीडीयू मुख्यालय और स्थानीय अधिकारी शामिल होंगे.

Amrit Bharat Train: 18 जुलाई को अमृत भारत ट्रेन का गया रेलवे स्टेशन से उद्घाटन किया जायेगा. तिथि निर्धारित होने के बाद बुधवार को स्थानीय रेलवे अधिकारियों की टीम ने गया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम के दिन अमृत भारत ट्रेन सात नंबर प्लेटफार्म पर पहुंचेगी, जहां से हरी झंडी दिखाकर इसे गया से गोमती नगर के लिए रवाना किया जायेगा. स्टेशन प्रबंधक सहित अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम ने प्लेटफार्म पर मंच निर्माण स्थल का निरीक्षण किया. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर मंच निर्माण का कार्य समय सीमा के भीतर पूरा करने के लिए तेजी से किया जा रहा है. उद्घाटन समारोह में स्थानीय लोगों और रेलवे कर्मचारियों की भी भागीदारी होगी. इस मौके पर अमृत भारत ट्रेन की विशेषताओं और यात्रियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जायेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम में हाजीपुर मुख्यालय, डीडीयू मुख्यालय और स्थानीय अधिकारी शामिल होंगे. कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे, ताकि स्थानीय लोग और यात्री इससे सीधे जुड़ सकें.

स्थानीय लोगों में उत्साह

अमृत भारत ट्रेन के उद्घाटन की खबर से गया और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में उत्साह है. ग्रैंड कॉर्ड एसोसिएशन के अध्यक्ष डीके जैन ने खुशी जताते हुए कहा कि यह ट्रेन गया के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी. इससे यात्रियों को सीधे और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

क्या कहते हैं सीनियर डीसीएम

डीडीयू मंडल के सीनियर डीसीएम राजीव रंजन ने बताया कि उद्घाटन कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर स्थानीय अधिकारियों को विशेष निर्देश दिये गये हैं. 18 जुलाई के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. बुधवार को हुई बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के बाद सात नंबर प्लेटफॉर्म पर स्टेज निर्माण का काम भी शुरू कर दिया गया है. रेलवे अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं, ताकि गया से चलने वाली अमृत भारत ट्रेन का उद्घाटन यादगार बन सके.

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel