22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलगाम कार ने किशोरी को कुचला, घटनास्थल पर ही हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने जाम कर दी सड़क

दरभंगा : जिले के सनखेरहा कमलपुर गांव में एक कार ने स्कूल से लौट रही छात्रा को रौंद दिया। फिर मौके से फरार हो गई. इस सड़क दुर्घटना में बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई.

दरभंगा के पघारी पंचायत के सनखेरहा कमलपुर गांव में शनिवार को अज्ञात वाहन की ठोकर से 13 वर्षीया किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. उसकी पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के टीकापट्टी निवासी अमर सदा व मंजुला देवी की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में हुई.

नानी के यहां रहती थी मृतका

जानकारी के मुताबिक मृतका अपनी मां व भाई-बहनों के साथ अपनी नानी कमलपुर निवासी रेबनी देवी के यहां रहती थी. वह सड़क किनारे जा रही थी, इसी दौरान कमलपुर महादलित टोला के समीप बहेड़ी की ओर से तेज गति से आ रही अज्ञात कार ने उसे ठोकर मार दी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

मृतका के पिता पंजाब में करते हैं मजदूरी

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. इधर प्रीति की मौत की खबर मिलते ही उसकी मां, नानी, भाई सुमन कुमार, बहन राखी कुमारी व प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतका के पिता अमर सदा पंजाब में मजदूरी करते हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मुआवजे की मांग

इधर, आक्रोशित परिजनों ने सड़क जामकर दिया. वाहन चालक की गिरफ्तारी व सरकारी मुआवजा की मांग करने लगे. थानाध्यक्ष समेत पूर्व सरपंच निकट नारायण पासवान आदि ने लोगों को समझाकर करीब तीन घंटे बाद सड़क जाम हटवाया. पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया.

इसे भी पढ़ें : ‘बिहार में लागू नहीं होगा वक्फ संशोधन विधेयक, इसे कूड़ेदान में फेंक देंगे’, तेजस्वी यादव का ऐलान

इसे भी पढ़ें : ‘गद्दारों को माफ नहीं करेगी जनता’, वक्फ बिल पास होने पर JDU और चिराग पर भड़के सांसद

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel