Gaya: मायापुर गांव में शुक्रवार को एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आयी, जब एक युवती आत्महत्या करने के इरादे से 11 हजार वोल्ट के हाइ वोल्टेज तार को छूने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गयी. गनीमत रही कि समय रहते ग्रामीणों की सतर्कता से युवती की जान बच गयी.
गांववालों ने बचायी जान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवती को बिजली के पोल पर चढ़ते देख गांव वालों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. उन्होंने तुरंत उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं मानी. मामले की गंभीरता को भांपते हुए ग्रामीणों ने पावर सब स्टेशन को फोन कर तत्काल बिजली आपूर्ति बंद करने की अपील की. विभाग ने तत्परता दिखाते हुए बिजली सप्लाइ बंद कर दी, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. बिजली आपूर्ति बंद होने के कारण युवती को करेंट नहीं लगा और बाद में ग्रामीणों के समझाने-बुझाने पर वह पोल से नीचे उतर आयी. इसके बाद उसे उसके घर भेज दिया गया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
क्या था मामला?
युवती अपने मायके में रहती है, क्योंकि उसके पति का निधन पहले ही हो चुका है. उसका आरोप है कि पति की मौत के बाद उसकी भाभी लगातार उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती है और आये दिन उसे मरने के लिए उकसाने जैसे ताने दिये जाते हैं. इसी प्रताड़ना से तंग आकर उसने अपनी जान देने की कोशिश की.