23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार की बिहार को एक और सौगात, वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले इस रेलवे स्टेशन का जल्द होगा उद्धाटन 

बिहार : समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव बुधवार को बताया कि सहरसा में अमृत भारत का जो प्रोजेक्ट है वो पूरा हो चुका है. जल्द ही इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. वहीं, उन्होंने बताया की पीएम मोदी 24 अप्रैल को सहरसा से अमृतसर तक चलने वाली अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

केंद्र में जब से एनडीए की सरकार आई है बिहार को लगातार सौगात मिल रहा है. स्पेशल पैकेज, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत ट्रेन, और पटना-आरा-सासाराम ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के बाद अब मोदी सरकार ने बिहार के सहरसा को वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले रेलवे स्टेशन का तोहफा दिया है. बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी अपने 24 अप्रैल वाले दौरे के दौरान कोसी परिक्षेत्र के सहरसा जंक्शन से अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके साथ ही करोड़ों रुपये से बने वर्ल्ड क्लास फैसिलिटी वाले रेलवे स्टेशन का भी जल्द लोकार्पण होगा. 

अमृत भारत ट्रेन
अमृत भारत ट्रेन

सुपौल स्टेशन पर पहुंचा अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक

बुधवार को समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव सहरसा रेलवे जंक्शन पहुंचे. यहां उन्हों और यार्ड का निरीक्षण किया. बता दें कि सहरसा से अमृतसर के बीच चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का रैक बिहार पहुंच चुका है और फिलहाल इसे सुपौल स्टेशन पर रोका गया है. सहरसा में अभी वाशिंग पिट को बिजली से जोड़ने का काम चल रहा है. 

सहरसा से अमृतसर के बीच चलेगी ये ट्रेन 

पुश पुल तकनीक से लैस अमृत भारत एक्सप्रेस के दोनों तरफ इंजन लगे होंगे और इसमें 22 कोच होंगे. ट्रेन में 8 स्लीपर, 11 जनवरल, 1 पेंट्रीकार और 2 एसएलआरडी कोच शामिल होंगे. इस ट्रेन का टाइम टेबल अभी जारी नहीं हुआ है. क्योंकि पहले इस ट्रेन को सहरसा से नई दिल्ली तक चलाने की योजना थी पर इसे अब सहरसा अमृतसर रूट पर शुरू किया जाएगा. 

Ai Image
Ai image

जल्द होगा स्टेशन का उद्धाटन 

निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने वहां मौजूद रेल अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिए. DRM विनय कुमार श्रीवास्तव ने मीडिया से बातचीत में कहा, सहरसा में अमृत भारत का जो प्रोजेक्ट है वो पूरा हो चुका है. जल्द ही लोगों को यह सुविधा प्रदान की जाएगी. इसके अलावा सहरसा में यार्ड रिमॉडलिंग का जो काम हो रहा है, डीआरएम ने उसकी समीक्षा की. बताया जा रहा है कि मई तक इसका टेंडर निकल जाएगा.

इसे भी पढ़ें : 3831 करोड़ की लागत से बने दीघा-दीदारगंज रोड का इस दिन होगा उद्धाटन, पटना के लोगों को सीएम नीतीश का तोहफा

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel