27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने पुलिसकर्मी को पीटा, मौके पर पहुंचे एएसपी…

Ara: भोजपुर जिले के सदर अस्पताल, आरा में प्राइवेट गार्ड ने गुरुवार की दोपहर डायल 112 के एक पुलिसकर्मी पर सरेआम लाठी डंडे चला दीं. जिसमें पुलिसकर्मी का सिर फट गया और उनको उसी अस्पताल में भर्ती भी किया गया. जितने भी प्राइवेट गार्ड हैं वे सभी रिटायर्ड फौजी बताए जा रहे हैं. घायल सिपाही वर्तमान में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के डायल 112 में पदस्थापित है.

Ara: भोजपुर जिले के सदर अस्पताल, आरा में प्राइवेट गार्ड ने गुरुवार की दोपहर डायल 112 के एक पुलिसकर्मी पर सरेआम लाठी डंडे चला दीं. जिसमें पुलिसकर्मी का सिर फट गया और उनको उसी अस्पताल में भर्ती भी किया गया. घायल 39 वर्षीय सिपाही मो. साब्बीर रजा जहानाबाद के पालीगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी हारून असरफ के पुत्र हैं.

सभी गार्ड रिटायर्ड फौजी

इस घटना के बाद एएसपी परिचय कुमार सदर अस्पताल पहुंच पूरे मामले की जांच की. सदर अस्पताल के पांच प्राइवेट गार्डों को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है. जितने भी प्राइवेट गार्ड हैं वे सभी रिटायर्ड फौजी बताए जा रहे हैं. घायल सिपाही वर्तमान में भोजपुर जिले के नवादा थाना क्षेत्र के डायल 112 में पदस्थापित है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि डायल 112 का पुलिसकर्मी नवादा थाना क्षेत्र के अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में एक बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे. जिसके बाद अस्पताल में तैनात गार्ड के साथ गेट पर हीं बहस हो गई. देखते ही देखते प्राइवेट सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस जवान को जमकर लाठी डंडे से पिटाई कर दी. जिससे पुलिसकर्मी का सिर फट गया और खून बहने लगा.

लावारिस मरीज को लाए थे इलाज के लिए

घटना को लेकर घायल जवान ने बताया कि अनाईठ इलाके से लावारिस हालत में बुजुर्ग को सदर अस्पताल में इलाज के लिए लेकर आए थे. सदर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर द्वारा बोला जाने लगा कि मरीज के साथ एक व्यक्ति होगा तभी यहां इलाज किया जाएगा. इस बात पर सुरक्षाकर्मी और पुलिस में बहस होने लगी.

Ara News
घायल पुलिसकर्मी

पुलिसकर्मी ने कहा कि अभी दो और केस के लिए उन्हें सूचना मिला है. आप जल्दी इनको एडमिट कर लीजिए, वहां जाना बहुत जरूरी है. लेकिन सुपरवाइजर और सुरक्षाकर्मी ने कुछ नहीं सुना. इसके बाद पहले पुलिसकर्मी के साथ धक्का मुक्की होने लगा. फिर गार्ड ने डंडा चलाकर मारपीट की.

पूर्व में कर्मचारी के साथ की थी मारपीट

घटना की जानकारी मिलने के बाद सदर एसपी परिचय कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंच जख्मी पुलिसकर्मी से घटना की जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने कहा कि बिहार पुलिस का कॉन्स्टेबल एक मरीज को लेकर सदर अस्पताल आए थे. उसके साथ नोकझोंक हुई और मारपीट की घटना हुई है. वे जांच कर रहे हैं.

पुलिस पांच सुरक्षाकर्मियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई है. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर जांच करने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel