पलासी. प्रखंड के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत सोहागपुर गांव में शनिवार को जामुन के पेड़ से गिर कर एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान सोहागपुर निवासी चंदन कुमार साह के दस वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद परिजनों ने इलाज के लिए बालक को सीएचसी पलासी लाया. जहां चिकित्सकों ने बालक के मौत की पुष्टी की. मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के पिता चंदन कुमार साह का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक बालक की मां मधु देवी अपने पुत्र के शव को देखकर रोते रोते मूर्क्षित हों गयी. मृतक के पिता ने बताया कि उनका पुत्र जामुन चुनने गया था. खेल खेल वह पेड़ पर जा चढ़ा. इसी क्रम में पेड़ से गिर कर उसकी मौत हो गयी. 37
——–बच्चों के विकास से ही सुखी होगा हमारा समाज
जोकीहाट. प्रखंड सभागार जोकीहाट में बाल संरक्षण के लिए जिला बाल संरक्षण इकाई, प्रखंड बाल कल्याण संरक्षण समिति व जागरण कल्याण भारती के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड स्तरीय बाल कल्याण व संरक्षण समिति की बैठक शनिवार को आयोजित की गयी. बैठक में बाल संरक्षण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गयी. बीडीओ संयम राज ने कहा कि बच्चों के विकास के लिये उनके हितों की रक्षा जरूरी है. बैठक में बीडीओ संयम राज, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी अहमद रजा खान, प्रखंड श्रम परिवर्तन पदाधिकारी अमित कश्यप, बीस सूत्री अध्यक्ष विनोद यादव, महिला पर्यवेक्षिका, मुखियागण, पंचायत समिति सदस्य, जागरण कल्याण भारती के दीपक पासवान, अजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.…………..उड़नदस्ता टीम ने कलावती महाविद्यालय परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण परवाहा. रानीगंज कलावती डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र पर संचालित हो रहे द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा का शनिवार को उड़नदस्ता टीम ने औचक निरीक्षण किया. उड़नदस्ता टीम अचानक परीक्षा केंद्र पहुंचकर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थियों की गहन जांच की. टीम ने परीक्षा केंद्र पर पेयजल, पंखा सहित अन्य व्यवस्था दुरुस्त रहने पर प्रसन्नता जाहिर किया.उड़नदस्ता टीम में पूर्णिया विश्विद्यालय के मैथिली स्नातकोत्तर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एसएन सुमन, दर्शनशास्त्र स्नातकोतर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ विनोदानंद झा शामिल थे. उड़नदस्ता टीम के द्वारा कलावती डिग्री कॉलेज रानीगंज के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक डॉ दयानंद राउत को जरूरी दिशा निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है