नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के साहेबगंज गांव के 52 रेलवे फाटक के समीप रविवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक 10 वर्षीय बालक गंभीर रूप से घायल हो गया. बेहोशी हालत में स्थानीय लोगों ने बच्चों को लाकर नरपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. जानकारी अनुसार ललित ग्राम स्टेशन से नरपतगंज आ रही ट्रेन जैसे ही साहेबगंज के समीप पहुंची की एक 10 वर्षीय बालक गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. अस्पताल में उसे कुछ देर के लिए होश आया. उसने अपने पिता का नाम अर्जुन मुखिया सुपौल जिला के रामबिशनपुर हाल्ट का निवासी बताया. घायल बालक की हालत बिगड़ता देख चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया. समाचार लिखें जाने तक नरपतगंज पुलिस की मौजूदगी में बच्चों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पिता के नाम के आधार पर पहचान की जा रही है. पहचान होने पर परिजनों को सूचना भिजवाने की बात कही. फिलहाल घायल बालक का इलाज गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल अररिया में चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है