24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी का 100 बैरा यूरिया व वाहन जब्त

जब्त यूरिया व पिकअप को कुआड़ी थाना को किया सुपुर्द

कुर्साकांटा. एसएसबी 52वीं वाहिनी कुआड़ी व लैलोखर कंपनी की संयुक्त कार्रवाई में बुधवार की संध्या तस्करी के उद्देश्य से नेपाल ले जा रहे यूरिया लदे पिकअप को जब्त कर लिया. गुप्त सूचना के आधार पर स्पेशल नाका गश्ती के दौरान 100 बैग यूरिया को जब्त किया गया. कुआड़ी कंपनी के इंस्पेक्टर उमेश कुमार के नेतृत्व में एसआइ सत्येंद्र कुमार के साथ राजीव कुमार, संदीप कुमार, नितिन कुमार, तोलन कुमार नाथ, सतवंत सिंह सहित आठ से दस जवानों की स्पेशल नाका पेट्रोलिंग में 100 बैग में 45 सौ केजी यूरिया को जब्त किया गया. इंस्पेक्टर कहा कि तस्कर इन दिनों खाद्यान्न की तस्करी को बखूबी अंजाम देने की फिराक में रहता है, जिसे लेकर ड्यूटी पर तैनात जवान लगातार सामानों की जब्ती भी कर रहे हैं. इंस्पेक्टर श्री कुमार ने बताया कि भारत-नेपाल सीमा के स्तंभ संख्या 168/1 लेलोखर वार्ड संख्या 02 के निकट तस्करी की यूरिया को जब्त किया गया. गुप्त सूचना के सत्यापन पर जब टीम उक्त स्थल पर पहुंची तो देखा कि सफ़ेद पिकअप पर लोड यूरिया सीमा पार करने की फिराक में है. एसएसबी जवानों को देख यूरिया तस्कर पिकअप को भारतीय क्षेत्र में छोड़ नेपाल की तरफ भागने में सफल रहा. वहीं उक्त जब्त यूरिया व पिकअप को कुआड़ी थाना को सुपुर्द कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel