कुर्साकांटा. गुरुवार की संध्या एसएसबी 52 वीं बीओपी डुमरिया के विशेष गश्ती दल ने एसएसबी 52 वीं वाहिनी कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में भारत नेपाल पीलर संख्या 171 के निकट कृषि विभाग के साथ संयुक्त कार्रवाई में तस्करी का 105 बैग यूरिया बरामद किया. जानकारों देते पार्टी कमांडर उप निरीक्षक रामानंद चौहान ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग तस्करी के उद्देश्य से भारत नेपाल सीमा के रास्ते नेपाल ले जाने को लेकर अलग-अलग तीन जगहों पर यूरिया का भंडारण कर रखा है. इसकी सूचना कृषि विभाग को दिया गया. कृषि विभाग के साथ संयुक्त टीम गठित कर डुमरिया में चिन्हित स्थानों पर छापेमारी की. छापेमारी में 105 बैग यूरिया के साथ दो साइकिल में लदा यूरिया (4745) बरामद किया गया. जब्त यूरिया को कृषि विभाग को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्यवाही में एसएसबी के आरक्षी काली दास देवनाथ, नाभा सिंह राभा व शंमुगन व कृषि विभाग के प्रखंड कार्डिनेटर अजीत कुमार व उमेश कुमार शामिल रहे.31
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है