भरगामा. थाना क्षेत्र की विसहरिया पंचायत के अकरथापा गांव में बीते शनिवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प ने खूनी रूप ले लिया. इस झड़प में 18 वर्षीय किशोर गुलहयाद की तीर लगने से घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि दोनों पक्षों के कई अन्य लोग घायल हुए. घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए जिला प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती कर दी है. पुलिस गांव में लगातार गश्ती कर रही है व स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. घटना को लेकर मृतक गुलहयाद के पिता सलीका ने भरगामा थाना में 53 नामजद व 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं विपक्षी पक्ष की ओर से गुजसाना खातून ने भी 26 नामजद व 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाते हुए दूसरी प्राथमिकी दर्ज करायी है. दोनों पक्षों की ओर से लगाये गये आरोपों में मारपीट, जानलेवा हमला व घर पर हमला जैसे संगीन आरोप शामिल हैं. पुलिस दोनों प्राथमिकी के आलोक में जांच में जुटी है. विवाद के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर दोनों पक्षों के कुल 70 लोगों के विरुद्ध धारा 107 के तहत निषेधात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है. यह कार्रवाई संभावित उपद्रव व आगे किसी अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से की गयी है. वहीं दोनों पक्षों के संभावित आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, विवाद की जड़ लंबे समय से चली आ रही जमीन को लेकर है. जिसमें दोनों पक्ष अपने-अपने दावे कर रहे हैं. घटना के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण यह भी मांग कर रहे हैं कि दोषियों की जल्द गिरफ्तारी कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है