26.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

12 वर्षीय छात्रा को ट्रैक्टर ने कुचला, हालत नाजुक

लड़की के पिता ने थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

परिजनों ने लगाया साजिश के तहत कुचलने का आरोप3- प्रतिनिधि, भरगामा भरगामा थाना क्षेत्र के बीरनगर पश्चिम वार्ड संख्या 07 में 24 मार्च की दोपहर 03 बजे एक ट्रैक्टर से घायल हुई 12 वर्षीय छात्रा को पटना में इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा जवाब दे दिये जाने के बाद उसके परिजनों ने रविवार को भरगामा थाना में पहुंचकर आरोपित के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. पटना से एंबुलेंस से पहुंची बच्ची का जीवित रहने की वजह से भरगामा पुलिस ने पुनः इलाज के लिए भरगामा अस्पताल भेज दिया. जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी बच्ची बीरनगर पश्चिम निवासी मो इम्तियाज की 12 वर्षीय पुत्री मंतशा नाज है. उसके पिता इम्तियाज ने बताया कि उनकी पुत्री जब स्कूल से पढ़ाई कर लौट रही थी. तभी ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया. हादसे में लड़की गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे आइजीआइएमएस रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. घायल छात्रा के पिता मो इम्तियाज ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर वालों ने उनकी पुत्री का इलाज भी नहीं कराया. वापस वे अपनी घायल पुत्री को लेकर भरगामा थाना में आवेदन देने पहुंचे हैं. उन्होंने इस हादसे को सुनियोजित साजिश. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके ऊपर गांव के ही एक ईंट-सीमेंट के डिपो वाले का रुपये बकाया था. रुपये को लेकर बार-बार डिपो वाले द्वारा दबाव बनाया जा रहा था. रुपये नहीं देने के वजह से डिपो वाले ने अपने ट्रैक्टर से उनकी बच्ची पर गाड़ी चढ़ा दी. इधर भरगामा थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर घायल बच्ची के पिता के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच जारी है व दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

———-

नामजद दो युवकों पर प्राथमिकी दर्ज

पलासी. प्रखंड के चहटपुर वार्ड संख्या 07 निवासी राजीव कुमार साह के दरवाजे पर खड़ी बाइक बीआर 38 एएच 2894 को 28 मार्च रात्रि साढ़े 10 बजे गांव के दो युवक द्वारा चोरी कर लेने का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर पीड़ित राजीव कुमार साह ने पलासी थाना में दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें आलोक झा व बंकर कुमार ततमा गांव चहटपुर शामिल है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि बहुत जल्द बाइक चोरी मामले में नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel