22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

122 बोतल शराब जब्त, तस्कर फरार

गश्ती के दौरान की कार्रवाई

सिकटी. सिकटी पुलिस द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान 122 बोतल नेपाली शराब बरामद कर लिया गया. वहीं मौके पर से दो शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. जानकारी देते सिकटी थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार प्रसाद ने बताया कि पुअनि उज्जवल कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल रात्रि गश्ती में निकला था. मध्य रात्रि में सूचना मिली कि दो व्यक्ति शराब लेकर नेपाल से सिकटी बॉर्डर से करिया चौक सैदाबाद जाने वाला है. गश्ती दल को अवगत कराते हुए तत्काल घाटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिया गया. सूचना की सत्यापन व अग्रिम कार्रवाई करते हुए करीया चौक सिकटी बाजार मोड़ पर पहुंचा तो देखा कि दो व्यक्ति सर पर बोरा में कुछ सामान लेकर जा रहा था. जैसे ही दोनों की नजर पुलिस वाहन पर पड़ी उक्त दोनों व्यक्तियों सर पर से लदा बोरा फेंक दिया. खेत के रास्ते भागने लगा. जिसका पीछा साथ के बल के साथ किया. अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. बोरा की तलाशी ली गई. जिसमें विभिन्न ब्रांड के 122 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. ——-

तीन फरार वारंटी गिरफ्तार

बथनाहा. बथनाहा थाना क्षेत्र के शहवाजपुर पंचायत में छापामारी कर पुलिस ने तीन फरार वारंटी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटी में शहवाजपुर निवासी लीलेन मंडल, पप्पू मंडल दोनों पिता अनंत लाल मंडल व अनंत लाल मंडल पिता रूपलाल मंडल शामिल हैं. बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि तीनों गिरफ्तार वारंटी से आवश्यक पूछताछ के बाद रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel