नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 साहेबगंज गांव में करेंट लगने से शनिवार देर शाम मोहर्रम के दौरान 14 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना की सूचना पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक किशोर में नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 07 साहेबगंज निवासी 14 वर्षीय राजा पिता मो हसन बताया है. जो पांच भाई व एक बहन थे. जानकारी अनुसार 14 वर्षीय किशोर अपने घर से मोहर्रम के दौरान अन्य सहयोगी के साथ जा रहे थे. घर के समीप ऊपर से गुजरा 11 हजार बोल्ट का तार नीचे रहने के कारण किशोर तार की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों के द्वारा शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए दाह संस्कार कराया गया. घटना के बाद से स्थानीय ग्रामीण काफी आक्रोशित है. ग्रामीणों की माने तो गांव में 11 हजार वोल्ट का विद्युत तार 10 फीट के नीचे से ही गुजरने के कारण यह हादसा हुआ है. वहीं लोगों ने बताया कि विद्युत विभाग को जानकारी देने के बावजूद भी तार को ऊपर नहीं कराया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वार्ड पार्षद प्रतिनिधि डॉ इजरायल उर्फ भुट्टो, मुख्य पार्षद प्रतिनिधि इंदिरानंद पासवान, पैक्स अध्यक्ष मो आरिफ सहित अन्य प्रतिनिधियों ने मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी. मृतक के परिजन के द्वारा नरपतगंज थाना में आवेदन नहीं दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है