26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बम फटने से 14 वर्षीय किशोर घायल, रेफर

किशोर स्कूल से आकर बाड़ी में गया था खेलने, इसी क्रम में हुआ ब्लास्ट

शहर के गोढ़ियारे, दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 की घटना :50-:51- प्रतिनिधि,फारबिसगंज फारबिसगंज शहर के गोढियारे दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 में एक व्यक्ति के आवास परिसर में गुरुवार की दोपहर देसी बम ब्लास्ट हो से 14 वर्षीय किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया. बम ब्लास्ट के तेज आवाज से स्थानीय लोग आये. घटना के बाद बालक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉ आफिया आफरीन सहित अन्य चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद किशोर को रेफर कर दिया. चिकित्सकों के मुताबिक गंभीर रूप से घायल बालक का बायां हाथ पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. वहीं उसके चेहरे व पांव में भी गहरे जख्म होने के कारण उसे रेफर कर दिया गया है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गंभीर रूप से घायल बालक का नाम मो मुनाजिर 14 वर्ष पिता मो अलीमुद्दीन उर्फ नाज गोढियारे दल्लू टोला वार्ड संख्या 18 निवासी बताया जाता है, जो गोढ़ियारी स्थित मध्य विद्यालय में आठवीं का छात्र है. घर के पीछे कैसे हुआ ब्लास्ट, इसकी कोई जानकारी नहीं हालांकि इस संदर्भ में किशोर के पिता ने कहा कि उनका पुत्र स्कूल से घर आया घर के पीछे बाड़ी में गया, कैसे घटना घटित हुआ उन्हें कुछ नही पता. वे तो घर से बाहर थे. घटना की जानकारी मिली तो वे दौड़ कर अस्पताल पहुंचे हैं. बहरहाल बालक तो गंभीर रूप से घायल है, घायल बालक हीं बता पायेगा कि घटना कैसे हुई, क्या था? जो इतना जोड़दार ब्लास्ट हुआ. इधर घटना की सूचना मिलते हीं एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह अन्य कनीय पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गये हैं. कहते हैं एसडीपीओ इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने कहा मामले को पुलिस के द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया है. पुलिस घायल बालक के परिवार के लोगो से भी घटना के संदर्भ में जानकारी ले रही है, पूछताछ कर रही है. मामले की जांच के लिए एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा के डॉग स्कॉवड की टीम व विधि विज्ञान प्रयोगशाला अररिया व सुपौल से घटना स्थल पर पहुंची एफएसएल की टीम ने जांच की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel