जोगबनी. जोगबनी पुलिस ने मीरगंज पुल के समीप 147 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. दोनों तस्कर बाइक से बथनाहा की ओर से जोगबनी जा रहे थे. पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो पुलिस को देखकर भागने लगे. इसी बीच बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गयी. पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया. वहीं दोनों की तलाशी के दौरान उनके शरीर से टेप से बंधा कोडिनयुक्त कफ सिरप मिला. पुलिस ने उसके पास से 147 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान प्रेम कुमार राम व अंकुर श्रीवास्तव के रूप में हुई. दोनों टिकुलिया बस्ती के रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. साथ ही मामले से जुड़े अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है.1
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है