पंचायत उप चुनाव में मैदान में हैं 12 प्रत्याशी मतदान सुबह सात बजे से शुरू होगी व शाम पांच बजे संपन्न पलासी. प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों में होने वाले पंचायत उप चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री देकर बूथों के लिये रवाना कर दिया गया हैं. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ आदित्य प्रकाश ने दी. उन्होंने बताया कि पंचायत उपचुनाव कुजरी पंचायत में पंचायत समिति पद पर, सोहंद्रर पंचायत में वार्ड सदस्य पद पर व कनखुदिया पंचायत में सरपंच पद पर चुनाव कराया जा रहा है. आरओ ने बताया कि मतदान में 16708 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताया कि पंचायत उप चुनाव में 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिसमें कुजरी पंचायत में पंचायत समिति पद पर छह प्रत्याशी मैदान में है. वहीं कनखुदिया में सरपंच पद के लिये 03 व सोहंद्रर में वार्ड सदस्य पद पर 03 प्रत्याशी मैदान में हैं. आरओ श्री प्रकाश ने बताया कि मतदान इवीएम मशीन से सुबह सात बजे से शुरू होगी व शाम पांच बजे संपन्न होगा. चुनाव के लिये कुल 29 बूथ बनाये गये हैं. कुजरी पंचायत में 14, कनखुदिया में 13 व सोहंद्रर में दो बूथों पर चुनाव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है