अररिया. कटिहार-जोगबनी रेल खंड के कुसियारगांव गांव रेलवे फाटक के समीप 20 वर्षीय युवक महेश ऋषिदेव की ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी. घटना मंगलवार शाम की बतायी जा रही है, जिसके बाद बुधवार सुबह मृतक की पहचान अररिया के कोचगामा रहीका टोला वार्ड संख्या 05 निवासी जोगिंदर ऋषिदेव के बेटे के रूप में हुई. वहीं घटना के बाद मृत युवक के परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी अनुसार हादसे के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गयी. ग्रामीणों ने तुरंत नगर थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया सदर अस्पताल भेजा. पुलिस ने आसपास के लोगों से संपर्क साधकर मृतक की पहचान सुनिश्चित की, बुधवार सुबह मृतक की शिनाख्त महेश ऋषिदेव के रूप में हुई, जिसके बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की गई. मृतक के पिता जोगिंदर ऋषिदेव ने बताया कि उनका बेटा मंगलवार शाम अपनी मौसी के घर सिमराहा जाने के लिये निकला था. लेकिन बुधवार सुबह पुलिस व स्थानीय लोगों से उन्हें बेटे की मौत की खबर मिली. इस घटना ने परिवार में कोहराम मचा दिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है व आसपास के लोग भी इस हादसे से स्तब्ध हैं. वहीं सदर अस्पताल में मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता प्रसेनजीत कृष्णा ने बताया कि कटिहार जोगबनी रेल खंड पर आये दिन, ट्रेन से गिरकर मौत की खबर मिलते रहती है. इसका सबसे बड़ा कारण ट्रेन में अधिक भीड़ या गेट पर खड़े होकर सफर करने के दौरान गिर कर मौत होती है. इस हादसे ने एक बार फिर रेल यात्रा के दौरान सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ी करती है. क्योंकि ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की सुरक्षा कौन करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है