जदयू अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम का अररिया में हुआ आयोजन अररिया. 2025 फिर से नीतीश, इंसाफ के साथ तरक्की के 20 साल रहा बेमिसाल के नारों से टाउन हॉल गूंजता रहा. मौका था बिहार प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सौजन्य से आयोजित अल्पसंख्यक जनसंवाद कार्यक्रम का. शनिवार को टाउन हॉल अररिया में अल्पसंख्यक संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक जदयू के जिला अध्यक्ष डॉक्टर मुजाहिद आलम ने की. जबकि मंच का संचालन नौशाद आलम व मो जियाउल्लाह ने किया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी सह महासचिव मेजर इकबाल हैदर व पूर्व अल्पसंख्यक मंत्री नौशाद आलम शामिल हुए. इस कार्यक्रम में 2005 के बाद बदलता बिहार पर वक्ताओं ने खास तौर से चर्चा की गयी. जदयू नेता व जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष शाद अहमद बबलू ने अपने जोशीले भाषण से खूब तालियां बटोरी, उन्होंने कहा कि आजादी के 70 साल तक अल्पसंख्यक का किसी ने इमानदारी से काम नहीं किया. लेकिन विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय के विकास के लिए जो काम किया वह ऐतिहासिक रहा है . इस मौके पर जदयू नेत्री शगुफ्ता अज़ीम ने संवाद कार्यक्रम में कहा कि आज पूरे बिहार में विकास के बाद तस्वीर व तकदीर बदलने का काम किया है. आज बिहार देश में विकास का मॉडल बन चुका है. ,इस अवसर पर मुख्य अतिथि मेजर इकबाल हैदर ने कहा कि नीतीश कुमार ने भय मुक्त बिहार बनाया, शराबबंदी कर महिलाओं को रक्षा प्रदान किया. बिहार में कब्रिस्तान की घेराबंदी, अल्पसंख्यक आवासीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, पेंशन राशि 400 से बढ़ाकर 1100 रुपये करने का काम किया. बिहार में 125 यूनिट बिजली फ्री देने का काम किया. न्याय के साथ विकास का काम किया. इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में मुसलमानों के लिए दर्जनों काम किया है. आज दर्जनों योजना मुस्लिम समाज के विकास के लिए किया है. संवाद कार्यक्रम को बिहार प्रदेश स्तर के कई नेता के अलावा स्थानीय नेता सुशीला साह, तसनीम कौसर, मुन्ना खान, मो कौसर आलम, जियाउल्लाह, उपेंद्र मंडल, रमेश सिंह के अलावा बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोग शामिल थे.33
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है