फारबिसगंज. शहर के अरबी लेन स्थित तेरापंथ भवन में अखिल तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में फारबिसगंज तेरापंथ युवक परिषद के द्वारा मंत्र दीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में 30 बच्चों ने मंत्र दीक्षा के संस्कारों को उपासिका द्वय से ग्रहण किया. अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद सदैव देश ओर समाज के विकास व हित में कार्य करती आयी है. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा द्वारा संचालित की जाने वाली ज्ञानशाला जिसमें तेरापंथ समाज के बच्चों को आध्यात्मिक व जीवन उपयोगी व्यावहारिक संस्कार दिये जाते हैं. प्रत्येक रविवार को चलने वाली यह ज्ञानशाला स्थानीय तेरापंथ भवन में संचालित की जाती है. जिसमें 05 वर्ष की आयु के बच्चों से 15 साल वर्ष के मध्य के बच्चे आते हैं. उपासिका प्रभा सेठिया व उपासिका सुधा बोथरा द्वारा बच्चों को मंत्र दीक्षा करवाई गयी. तेरापंथ धर्म संघ में सबसे बड़ा मंत्र नवकार मंत्र है. इस मंत्र के स्मरण से आदि व्याधि उपाधि कट जाती है. इस मंत्र दीक्षा कार्यशाला में नमस्कार महामंत्र के नित्य 21 बार स्मरण के साथ में हमेशा नशा मुक्त रहने व गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा व निष्ठा रखने की प्रेरणा दी जाती है. कार्यशाला में तेरापंथ युवक परिषद के आशीष गोलछा,पंकज नाहटा ,ऋषभ सिंघी,यश समदरिया,श्रेयांश घोषल सहित अन्य मौजूद थे.8
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है