22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एसएसबी के 36 जवानों ने किया रक्तदान

रक्तदान कर बचा सकते हैं लोगों की जान

अररिया. एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के निर्देशन में सदर अस्पताल के साथ संयुक्त रूप से विश्व रक्तदाता दिवस पर वाहिनी मुख्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसकी जानकारी देते हुए कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य आम लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना व समय-समय पर रक्तदान करके कई लोगों की जान बचाने वालों को धन्यवाद देना है. हमारे जवानों द्वारा समय-समय पर रक्तदान किया जाता है. इसके अलावा भी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा जन सेवा के लिए अनेकों ऐसे कदम उठाये जाते हैं. जिनसे सीमावर्ती इलाके में रह रहे लोगों की मदद व विकास हो सके. सीमा रक्षण के साथ-साथ नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत कौशल विकास प्रशिक्षण, मानव चिकित्सा शिविर, पशु चिकित्सा शिविर व अन्य कई प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. जिसका सीधा लाभ सीमावर्ती ग्रामीणों को मिलता है. शिविर में सहायक कमांडेंट सहित कुल 38 जवानों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया. सभी रक्तदाताओं को सदर अस्पताल की ओर से प्रशंसा पत्र दिया गया. इस दौरान 52 वीं वाहिनी के उप कमांडेंट उदय कुमार उप कमांडेंट, उप कमांडेंट जोशी सागर प्रदीप, सहायक कमांडेंट प्रमोद कुमार, अमित कुमार अहिरवार, सहायक उप निरीक्षक (चिकित्सा) संगलाई महाई, आ सचिन, राजकुमार मंडल व सदर अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार, जेएनएम नाजिया प्रवीन, ब्लड बैंक प्रभारी बादल कुमार शाह सहित अन्य कार्मिक मौजूद थे.15

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel