पलासी. पलासी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर धर्मगंज पंचायत के गड़गामा भट्टाबाड़ी गांव वार्ड संख्या एक से एक घर में छापामारी कर पांच लीटर देसी शराब बरामद किया. जबकि इस दौरान कारोबारी भागने में सफल रहा. इस बाबत पुअनि जय नारायण प्रसाद के लिखित बयान पर फरार कारोबारी प्रमोद ऋषिदेव के विरुद्ध पलासी थाना प्राथमिकी दर्ज कराया गया है.
——युवती का अपहरण, मामला दर्ज
पलासी. प्रखंड के एक गांव से एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण कर लिया. इस बाबत अपहृता के पिता मो तारिक अनवर गांव दिघली ने कनखुदिया गांव के अपहरणकर्ता सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जिसमें अपहरण कर्ता अमित मंडल काली चौक कनखुदिया, सत्यनारायण मंडल, गैनी देवी, सूरज मंडल व बेहलुल ताराबाड़ी शामिल हैं. इधर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द अपहृता को बरामद कर लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है