नरपतगंज. नरपतगंज नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 पीपल के पेड़ के समीप बुधवार शाम 65 वर्षीय महिला का शव मिला है. जबकि ग्रामीणों की सूचना पर नरपतगंज पुलिस ने पहुंचकर मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतक की पहचान बड़हरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 निवासी 65 वर्षीय दुलारी देवी पति नित्यानंद यादव के रूप में की गयी. हालांकि परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस परिजन से लिखित आवेदन लेने के बाद वापस लौट गयी. परिजन के अनुसार वृद्ध महिला बुधवार सुबह घर से निकली थी कि, अधिक उमस व गर्मी के कारण अचानक गिरने से उनकी मौत होने की संभावना है. मामले को लेकर प्रभारी थाना अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि मृतक के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. जबकि परिजन द्वारा पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया गया.——
भीषण गर्मी के कारण मजदूर की मौत
ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 16 मोमिन टोला पलासी में गुरुवार सुबह 09 बजे उमस भरी गर्मी के कारण एक मजदूर की बहियार में ही मौत हो गयी. मजदूर सेराज अंसारी के परिजनों के अनुसार स्वर्गीय कासिम के 56 वर्षीय पुत्र मो सेराज अंसारी गुरुवार सुबह 09 बजे लगिनमा बहियार अपने अधीयारा(बटाई) खेत गये थे वे खेत में ट्रैक्टर से हल चलवा रहे थे. किसी के खेत से चौकी लाने गया. चौकी लेकर वापस आने में भीषण गर्मी लगी व गर्मी से तलमला गया. मजदूर सेराज खेत में ही पानी में गिर गया. हाथ उठाकर ऊपर वाले से फरियाद करने लगा कि अचानक से सेराज की भतीजी की नजर पड़ी व व हल्ला किया तो खेत में धान की रोपणी कर रहे अन्य मजदूर लोग दौड़े. किसी तरह सेराज को ग्रामीण चिकित्सक के पास लाया गया तो जांच के बाद चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक सेराज का शव घर पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया. सभी आने जाने वाले लोगों के जुबां पर एक बात थी के सेराज को कोई बीमारी भी नहीं थी इतना स्वस्थ इंसान की लू लगने के कारण मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सेराज अंसारी बहुत ही नेक व इमानदार व्यक्ति थे. वे अपने पिछे पत्नी बीवी सेरातुल खातून, एकलौता पुत्र नौलाख अंसारी व पांच पुत्री समेत भरा पूरा परिवार को छोड़कर इस दुनिया से चल बसे. वहीं मृतक का एकलौता बेटा नौलाख तीन दिन पहले ही मजदूरी करने उत्तर प्रदेश के नौएडा गया है. मृतक सेराज अंसारी के जनाजे की नमाज शुक्रवार दोपहर असर नमाज के बाद झौआ पलासी कर्बला मैदान में अदा की जायेगी. शोक व्यक्त करने वालों में डॉ अलाउद्दीन अंसारी, मोती अंसारी, शिक्षक शाहिद अंसारी, हाजी निजाम अंसारी, पंसस आजाद अंसारी, मजहर अंसारी, कुददुश अंसारी, महमूद अंसारी, अख्तर अंसारी, अली हसन उर्फ मुन्ना, मोसीम अंसारी, वाहिद अंसारी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है