बथनाहा. एसएसबी 56 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल बथनाहा के कमांडेंट सुरेंद्र विक्रम के दिशा निर्देश पर बाह्य सीमा चौकी तेलयारी के कार्य क्षेत्र सोनापुर पंचायत के ग्वालपूछरी गांव में निःशुल्क मानव चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. इस दौरान 67 ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया. चिकित्सा शिविर में डॉ मिस लीला सहायक कमांडेंट चिकित्सा द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को निःशुल्क जांच कर मुफ्त दवाइयों का वितरण किया. शिविर में उपस्थित अन्य बल कार्मिक मौजूद थे. ——
दो आरोपित गिरफ्तार
परवाहा. बौंसी पुलिस ने थाना क्षेत्र के लकुनमा गांव में छापेमारी कर थाना कांड संख्या 108/25 के दो अभियुक्तों का गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपित थाना क्षेत्र के लुकनमा वार्ड संख्या तीन निवासी बिरजू मुखिया व दीपक मुखिया है. थानाध्यक्ष विकास पासवान ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपित से पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है